scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

देखिए, नक्शे पर कहां दिखते हैं US-इजराइल का साथ देने वाले 7 देश

देखिए, नक्शे पर कहां दिखते हैं US-इजराइल का साथ देने वाले 7 देश
  • 1/11
संयुक्त राष्ट्र में दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को जोर का झटका तब लगा जब येरुशलम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के खिलाफ यूएन में प्रस्ताव पास हो गया और इस प्रस्ताव के समर्थन में भारत समेत 128 देशों ने वोट किया. भूटान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको समते 35 देशों ने इस मतदान में भाग ही नहीं लिया. लेकिन 9 देशों ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया यानी वो अमेरिकी सरकार के फैसले के समर्थन में थे. प्रस्ताव के पास होने के बाद अब अमेरिका को अपना फैसला बदलने पर विचार करना होगा.
देखिए, नक्शे पर कहां दिखते हैं US-इजराइल का साथ देने वाले 7 देश
  • 2/11
राष्ट्रपति ट्रंप ने 6 दिसंबर को अप्रत्याशित रूप में घोषणा करते हुए येरुशलम को इजराइल की राजधानी के रूप में अपनी मान्यता दे दी. इस फैसले को दुनिया के 57 मुस्लिम देशों ने मानने से साफ इनकार कर दिया था और कई मुल्कों ने इसके गंभीर परिणाम की चेतावनी तक दे डाली थी. भारत ने भी इस प्रस्ताव के समर्थन में पाकिस्तान के साथ यानी अमेरिकी फैसले के खिलाफ मतदान किया.

देखिए, नक्शे पर कहां दिखते हैं US-इजराइल का साथ देने वाले 7 देश
  • 3/11
बात करते हैं उन 9 देशों की जिन्होंने 128 देशों के साथ जाने के बजाए अमेरिका के साथ जाने का साहस दिखाया. खास बात यह है कि इन 9 देशों में अमेरिका और इजराइल को छोड़ दिया जाए तो शेष 7 देशों का नाम बहुतों ने सुना ही नहीं होगा. ये 7 देश हैं ग्वाटेमाला, होंडुरास, मार्शल आइलैंड्स, माइक्रोनेशिया, नौरू, पलाउ और टोगो है. इनके बारे में कई लोगों ने नाम तक नहीं सुना है, और जिन्होंने सुना होगा उनमें से ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होगा कि दुनिया के नक्शे पर उनकी जगह कहां पर हैं. इनमें से 4 देश 3 दशक पहले फेडरल स्टेट माइक्रोनेशिया, मार्शल आइलैंड्स और पलाउ ट्रस्ट ट्रीटी ऑफ द पैसेफिक आईलैंड्स (टीटीपीआई) के तहत आते थे और ये 1947 से 1986 तक अमेरिका द्वारा प्रशासित क्षेत्र थे.
Advertisement
देखिए, नक्शे पर कहां दिखते हैं US-इजराइल का साथ देने वाले 7 देश
  • 4/11
इस क्षेत्र में करीब 2,100 आईलैंड्स हैं और इन्हें सांस्कृतिक रूप से 'माइक्रोनेशिया' कहा जाता है. 1970 के दशक में इन देशों ने इस ट्रस्टीशिप संबंध को खत्म करने का आंदोलन शुरू किया, 1986 में अमेरिका में कहा कि वह इस मामले में यूएन की बात मानेगा. फिर यूएन ने इस ट्रस्टशिप को 1990 में खत्म कर दिया. 1994 में इस समझौते से हटने वाला पलाउ आखिरी देश रहा.
देखिए, नक्शे पर कहां दिखते हैं US-इजराइल का साथ देने वाले 7 देश
  • 5/11
माइक्रोनेशिया ओशिआनिया का एक उपक्षेत्र है जो पश्चिमी प्रशांत महासागर के भाग में स्थित है. इसके पश्चिम में फीलिपींस और दक्षिण-पश्चिम में इंडोनेशिया और पूर्वोत्तर में ऑस्ट्रेलिया जैसे देश हैं. 2016 में यहां की आबादी 104,900 से ज्यादा थी. इस देश का अपना संविधान है, लेकिन यहां आधिकारिक रूप से कोई राजनीतिक दल नहीं है.
देखिए, नक्शे पर कहां दिखते हैं US-इजराइल का साथ देने वाले 7 देश
  • 6/11
मार्शल आइलैंड्स भी प्रशांत महासागर पर बसा एक छोटा सा देश है और अंतरराष्ट्रीय डेट लाइन के पश्चिम में पड़ता है. 2011 की जनगणना के आधार पर देश की आबादी 53,100 से ज्यादा थी. 1986 में यह देश अमेरिका से आजाद हुआ. हालांकि यहां पर अमेरिकी डॉलर ही चलता है. 1979 में लागू संविधान के अनुसार हर 4 साल पर यहां चुनाव होता है. 2016 में सीनेटर हाल्डिया हेने पहली चुनी गई महिला राष्ट्रपति बनी थीं.

देखिए, नक्शे पर कहां दिखते हैं US-इजराइल का साथ देने वाले 7 देश
  • 7/11
प्रशांत महासागर के पश्चिम छोर पर पड़ता है रिपब्लिक ऑफ पलाउ. पलाउ में कम से कम 340 द्वीप है. इंडोनेशिया, फीलीपींस इसके पड़ोसी देश हैं. 1994 में अमेरिका से आजाद हुए इस देश में अंग्रेजी, जापानी भाषा के अलावा पलाउन और तोबियन भाषा बोली जाती है. 2016 में यहां की आबादी 22,000 से ज्यादा थी. डॉलर यहां की करेंसी है.
देखिए, नक्शे पर कहां दिखते हैं US-इजराइल का साथ देने वाले 7 देश
  • 8/11
नौरू भी एक छोटा आइलैंड है और माइक्रोनेशिया के क्षेत्र में आता है, यह बेहद खूबसूरत द्वीप है. पूर्वोत्तर में ऑस्ट्रेलिया इसका पड़ोसी देश है. इसे 1968 में यूएन ट्रस्टीशिप (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड) से आजादी मिली. बेहद छोटा देश है और यहां की करीब 10 हजार है. यहां पर ऑस्ट्रेलियाई डॉलर चलता है. 
देखिए, नक्शे पर कहां दिखते हैं US-इजराइल का साथ देने वाले 7 देश
  • 9/11
टोगो अफ्रीकी महाद्वीप में पश्चिमी क्षेत्र में बसा एक छोटा सा देश है जो पश्चिम में घाना, पूर्व में बेनिन और बुर्किना फासो से घिरा है. यहां की आबादी 75 लाख से ज्यादा है. यहां पर फ्रांस का औपनिवेशिक शासनकाल था जिसे 1959 में आजादी मिली. लेकिन रक्षा और विदेश मामले में फ्रेंच सरकार की दखल रहती है.
Advertisement
देखिए, नक्शे पर कहां दिखते हैं US-इजराइल का साथ देने वाले 7 देश
  • 10/11
ग्वाटेमाला मध्य अमेरिका में बसा हुआ है और इसके पड़ोसी देश होंडुरास, सल्वाडोर, मैक्सिको हैं. दुनिया की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक माया सभ्यता का यह हिस्सा रहा है. यहां पर स्पैनिश उपनिवेश रहा है और यहां घनी आबादी रहती है. वह लैटिन देशों की सूची में निचले नंबर पर आता है.
देखिए, नक्शे पर कहां दिखते हैं US-इजराइल का साथ देने वाले 7 देश
  • 11/11
होंडुरास भी मध्य अमेरिका में स्थित है, यहां स्पैनिश उपनिवेश रहा. पड़ोसी देशों में ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर और निकारगुआ शामिल हैं. यहां 90 लाख के करीब आबादी है. यह देश प्राकृतिक संपदा से बेहद संपन्न है, यह क्षेत्र कॉफी, गन्ना और खनिज के लिहाज से काफा बढ़िया है. टेक्सटाइल उद्घोग भी काफी तेजी से बढ़ता क्षेत्र है.
Advertisement
Advertisement