scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

टारगेटेड अटैक, हिंसा, आगजनी... सुलग रहे बांग्लादेश की सड़कों पर कैसा है मंजर, तस्वीरों में देखें

Bangladesh Violence 1
  • 1/8

पड़ोसी देश बांग्लादेश एक बार फिर हिंसा की चपेट में है. बांग्लादेश के छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद राजधानी ढाका समेत बांग्लादेश के कई इलाकों में गुरुवार को हिंसा भड़क गई. दंगाइयों ने गुरुवार रात ढाका में कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किया जिसमें तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं देखने को मिली. (Photo: AP)
 

Bangladesh Violence 2
  • 2/8

उग्र दंगाइयों ने गुरुवार रात बांग्लादेश के दो प्रमुख अखबारों की बिल्डिंग को भी आग के हवाले कर दिया. अंग्रेजी अखबार 'द डेली स्टार' के ऑफिस में आग लगने से बिल्डिंग की छत पर दर्जनों पत्रकार तीन घंटे तक आग में फंसे रहे. (Photo: Reuters) 
 

Bangladesh Violence 3
  • 3/8

दंगाइयों ने कारवां बाजार में डेली स्टार के पास स्थित बांग्लादेशी भाषा के अखबार की बिल्डिंग प्रोथोम आलो को भी आग के हवाले कर दिया. आग में दोनों मीडिया हाउस की बिल्डिंगों को भारी नुकसान हुआ है. प्रोथोम आलो ने शुक्रवार को अपनी ऑनलाइन सेवाएं रोकनी पड़ी हैं. (Photo: Reuters)

Advertisement
Bangladesh Violence 4
  • 4/8

बांग्लादेश में हिंसा की कई तस्वीरें सामने आई है जिसमें से इस तस्वीर में एक छोटी बच्ची आग के बीच किताबों को बचाती दिख रही है. यह तस्वीर प्रोथोम आलो की बिल्डिंग के पास की है जिसमें बच्ची किताब दुकान में हुई तोड़-फोड़ के बाद बचे किताबों को बचाती दिख रही है. (Photo: AP)

Bangladesh Violence 5
  • 5/8

द डेली स्टार का न्यूज रूम पूरी तरह जल गया है. इस वजह से ग्रुप को अखबारों का फिलिकल और ऑनलाइन प्रकाशन बंद करना पड़ा है. भीड़ ने भारतीय उच्चायोग को भी निशाना बनाया. बड़ी संख्या में वहां लोग जमा हुए और उन्होंने उच्चायोग पर पत्थरबाजी की. (Photo: AP)
 

Bangladesh Violence 6
  • 6/8

दंगाइयों ने धानमंडी 32 स्थित बांग्लादेश के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर भी हमला किया. छायानाट संस्कृति भवन में भी आगजनी और तोड़फोड़ की गई. शेख हसीना की सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मोहिबुल हसन चौधरी नौफेल के घर भी तोड़फोड़ की गई. पुलिस और सेना ने दंगाइयों को रोकने के लिए मोर्चा संभाला. (Photo: AP)

Bangladesh Violence 7
  • 7/8

बांग्लादेश में फैली हिंसा को लेकर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने रात में देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'इस क्रूर हत्या में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाएगा और उन्हें अधिकतम सजा दी जाएगी. इस मामले में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.' (Photo: Reuters)
 

Bangladesh Violence 8
  • 8/8

बांग्लादेश में हालिया हिंसा इंकलाब मंच के नेता उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की है. हादी को 12 दिसंबर को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. (Photo: Reuters)
 

Advertisement
Advertisement