लखनऊ में सहारा शहर की 130 एकड़ जमीन को नगर निगम ने सील कर दिया है. यह कार्रवाई सहारा समूह की लीज खत्म होने और डीड के मानकों को पूरा न करने के कारण की गई है. नगर निगम ने 170 एकड़ आवंटित जमीन में से 130 एकड़ पर कब्जा कर लिया है. इस परिसर में आलीशान बंगला, मॉडर्न थिएटर, 5000 क्षमता वाला सभागार, हवाई अड्डे जैसे स्कैनर, हेलीपैड, स्टेडियम, क्लब, पेट्रोल पंप, फायर स्टेशन, स्विमिंग पूल, अस्पताल और झील जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.