scorecardresearch
 
Advertisement

क्या KGMU पैथ लैब में हो रही थी धार्मिक तकरीर? देखें क्या बोले HoD वाहिद अली

क्या KGMU पैथ लैब में हो रही थी धार्मिक तकरीर? देखें क्या बोले HoD वाहिद अली

लखनऊ के KGMU अस्पताल में लव जिहाद के मामले को लेकर पैथोलॉजी विभाग के हेड वाहिद अली पर इस्लामिक कट्टरता फैलाने के आरोप लगे थे. डॉक्टरों ने वीसी से इस संदर्भ में शिकायत की थी, जिसके बाद वाहिद अली ने आजतक से विशेष बातचीत में सभी आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया. उन्होंने कहा कि कैंपस में कभी भी किसी प्रकार की इस्लामिक तकरीर या कट्टरता नहीं होती. इस बात ने अस्पताल के माहौल में बढ़ी हुई तनाव की स्थिति को थोड़ा राहत दी है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement