लखनऊ के मलीहाबाद में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं, जिनमें 16 बंदूकें, 148 कारतूस और सात एयर गन शामिल हैं. आरोपी हकीम सलाउद्दीन के कॉल डिटेल्स में पीओके के नंबर मिलने से उसके पीओके कनेक्शन का खुलासा हुआ है. सलाउद्दीन के घर से हिरण की खाल और अन्य वन्य जीवों के अवशेष भी मिले हैं, और इस मामले में आगे की जांच जारी है.