scorecardresearch
 

ऑनलाइन बिकने को तैयार थे कट्टे- तमंचे, आधी रात को पुलिस ने मारा छापा, हुआ अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़

आजमगढ़ में ऑनलाइन डिमांड पर अवैध हथियार बनाकर होम डिलीवरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध तरीके से कारतूस और हथियार बनाने वली फैक्टरी का भी भण्डाफोड़ किया है.

Advertisement
X
आजमगढ़ में अवैध हथियार बनाने वालों का पर्दाफाश ( प्रतीकात्मक फोटो)
आजमगढ़ में अवैध हथियार बनाने वालों का पर्दाफाश ( प्रतीकात्मक फोटो)

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई से जनपद में ऑनलाइन होम डिलीवरी करने वाले अवैध हथियार निर्माण करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश हो गया और वहां से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और हथियार के साथ कारतूस बनाने का औजार बरामद किया गया है. 

पुलिस ने वहां से हिस्ट्रीशीटर सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि लाइसेंसधारी शस्त्र धारक लोग भी यहां से शस्त्र खरीदते थे. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें: बेवफाई, गुस्सा और कत्ल... पत्नी पर अवैध संबंध के शक में कर डाला डबल मर्डर, दहला देगी कहानी

भारी मात्रा में हथियार और औजार पुलिस ने किया बरामद

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि बुधवार को सिधारी पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर भदुली के मौनी बाबा कुटिया के पास से बांसवारी में छापा मारकर रात लगभग 2 बजे अवैध शस्त्र फैक्ट्री के भण्डाफोड़ किया गया. जहां से एक हिस्ट्रीशीटर सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. अभियुक्तों के पास से चोरी की लाइसेंसी बन्दूक के साथ पांच तमंचा, 68 कारतूस, 69 खोखा कारतूस, एक मैगजीन लोहे का .32 बोर, 1 अर्ध निर्मित तमंचा .315 बोर, 2 मोटर साइकिल और अवैध तमंचा और कारतूस बनाने में लगने वाले कुल 73 औजार बरामद किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार: अवैध हथियार निर्माण यूनिट का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

अपराधियों पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं

गिरफ्तार अभियुक्तों में रविकान्त उर्फ बड़क, सर्फुद्दीनपुर सिधारी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके ऊपर लगभग नौ मुकदमे दर्ज हैं. वहीं संजय विश्वकर्म पर भी सिधारी थाने में केस दर्ज है. रामविलास चौहान जो बेनपुर अमदही थाना जहानागंज का रहने वाला है, इसके अलावा पंकज निषाद पुत्र बीरबल निषाद निवासी हरबंशपुर थाना सिधारी, मुंशी राम पुत्र बैरागी निवासी कोलारी थाना जहानागंज को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया. वहीं इस मामले में वांछित अभियुक्त रामधारी राजभर पर आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अलग-अलग सुनसान जगहों पर लगभग दो-ढ़ाई साल से कबाड़ी की दुकान से अपने काम लायक लोहे की पाइप एवं अन्य सामान चुनकर खरीद लेते हैं और उससे हथियार बनाते हैं

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement