अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है. पौष शुक्ल द्वादशी के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. सुबह 11:05 बजे दोनों नेता अयोध्या पहुंचेंगे.
रक्षा मंत्री करीब चार घंटे रामनगरी में रहकर राम मंदिर के धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे, रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे और मां अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे. कार्यक्रम के अंत में अंगद टीला पर जनता को संबोधित भी करेंगे.
