मिर्जापुर मंडल में सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर जिले शामिल हैं. इन जिलों में वोटिंग दूसरे चरण यानी 11 मई को हुई थी. यूपी निकाय चुनाव के नतीजों के लिए आज वोटों की गिनती हुई. मिर्जापुर जिले में 3 नगर पालिका और 1 नगर पंचायत शामिल हैं. वहीं, सोनभद्र में 1 नगर पालिका और 9 नगर पंचायत हैं. भदोही में दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायतें शामिल हैं.
मिर्जापुर नगर पालिका परिषद (3)
चुनार: कांग्रेस को मिली जीत
मिर्ज़ापुर: बीजेपी जीती
अहरौरा: बीजेपी को मिली जीत
विभिन्न नगर पालिकाओं में किसे मिली जीत, जानने के लिए नीचे क्लिक करें
UP Nagar Palika Chunav Result 2023 - Candidate Winning List
मिर्जापुर नगर पंचायत (1)
कछवा: OTH को मिली जीत
नगर पंचायत चुनाव के विभिन्न सीटों का क्या है हाल, नीचे क्लिक करें
UP Nagar Panchayat Chunav Result 2023 - Candidate Winning List
मिर्जापुर जिले में वोटिंग प्रतिशत 54.08% रहा था. वहीं, सोनभद्र में वोटिंग प्रतिशत 51.38 दर्ज किया गया था. बात अगर भदोही की करें तो यहां 60.19 प्रतिशत वोट डाले गए थे.
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 760 नगर निकायों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं. पहले चरण में 4 मई को प्रदेश के 10 नगर निगमों में चुनाव संपन्न हुआ तो वहीं, दूसरे चरण में 11 मई को 7 नगर निगम में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई थी.
बता दें कि नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत इन तीनों के ही चुने गए प्रमुख और सदस्यों का कार्यकाल पांच साल का होता है. उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं. जिनमें आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर,लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी शामिल हैं. इनमें शाहजहांपुर को हाल ही में नगर निगम की श्रेणी में लाया गया है. इस बार शाहजहांपुर में नगर निगम के लिए पहली बार वोट डाले गए.