अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लोकार्पण के बाद होने वाले दीपोत्सव में मेड इन इंडिया का कमाल दुनिया देखेगी. दीपोत्सव के दौरान ही राम की पैड़ी पर भव्य एरियल ड्रोन शो होगा, जिसमें मेड इन इंडिया(Made in India) ड्रोन्स 15 मिनट तक लोगों को रामकथा के अलग-अलग पात्रों और प्रसंगों को दिखाएंगे. दीपोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए योगी सरकार ने ये योजना तैयार की है.
रामनगरी अयोध्या में 30 अक्टूबर को होने वाला आठवां दीपोत्सव कई मायनों में ख़ास होगा. भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव आध्यात्म के साथ-साथ आधुनिक भारत की छवि भी दिखाएगा. एक तरफ सरयू के घाट लाखों दीयों से जगमग होंगे तो दूसरी ओर मेड इन इंडिया (Made in India) के ड्रोन आधुनिक और विकसित भारत की तस्वीर दिखाएंगे. सरयू और राम की पैड़ी के आकाश पर रंग-बिरंगी रोशनी युक्त 500 ड्रोन भव्य एरियल शो पेश करेंगे.ड्रोन शो 15 मिनट का होगा.
आकाश में राम, लक्ष्मण, हनुमान की छवि देखेंगे लोग
एरियल ड्रोन शो के जरिए प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमान जी की 'वीर मुद्रा' का लोग दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही आकाश में रावण वध, पुष्पक विमान, दीपोत्सव, राम दरबार वाल्मीकि, तुलसीदास और राम मंदिर को भी लोग देखेंगे. ड्रोन शो के 15 फॉर्मेशन तैयार किए गए हैं. डीटेल्ड स्टोरीबोर्ड का निर्माण किया जाएगा जिसे उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा.
ग्रीन क्रैकर्स से होगी आतिशबाज़ी
दीपोत्सव के दौरान ड्रोन शो के साथ ही साउंड एंड लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा. इसके ज़रिए राम कथा से जुड़े प्रसंगों को दिखाया जाएगा. आर्टिस्टिकली डिजाइंड प्रदूषण मुक्त ग्रीन फायरक्रैकर्स( Green Firecrackers) की आतिशबाजी की जाएगी. इस बार दीपोत्सव में 25 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है.