22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को तैयारियां जोरों पर हैं. यूपी के बस्ती जिले में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. इसी कड़ी में हरिया सीट से विधायक अजय सिंह मखधाम मकोड़ा से रामरेखा तक 21 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले हैं. भारी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए हैं.
इस यात्रा के जरिए वो ये बताना चाह रहे हैं कि भगवान राम का कनेक्शन बस्ती जिले से भी है. जब राजा दशरथ को संतान प्राप्ति नहीं हो रही थी तो उन्होंने अपनी तीनों रानियों सहित महर्षि वशिष्ठ के कहने पर मनोर नदी किनारे मकोड़ा में श्रृंगी ऋषि से यज्ञ कराया था.
'भगवान राम का मूल अगर कहीं समाहित है तो वो है बस्ती'
इसके बाद राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न हुए. इसलिए भगवान राम का मूल अगर कहीं समाहित है तो वो बस्ती है. रुद्रयामल भगवान शिव और पार्वती के संवाद में भी मखधाम मखौड़ा का जिक्र किया गया है. इस स्थान की महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने भी मखौड़ा में भव्य श्रीराम अवतरण कॉरिडोर बनाने की हरी झंडी दी है.
'अपने ही पाले में गोल कर रहा विपक्ष, भुगतना पड़ेगा खामियाजा'
वहीं, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकराने पर विधायक अजय सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने ही पाले में गोल कर रहा है. इसका खामियाजा आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
'...तो स्वामी प्रसाद मौर्य की खोपड़ी तश्तरी में मिली होती'
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए विधायक अजय ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य विक्षिप्त हैं. अखिलेश यादव ने हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के लिए उनको पार्टी में रखा है. अगर इसी तरह के बयान वो इस्लाम धर्म के खिलाफ देते तो हफ्ते भर में उनकी खोपड़ी तश्तरी में मिली होती.