scorecardresearch
 

नोएडा: जर्मन शेफर्ड कुत्ते को कार से बांधकर 3 किलोमीटर तक घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में एक व्यक्ति ने पालतू कुत्ते को कार से बांधकर घसीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

नोएडा के ग्रेटर नोएडा के नई बस्ती इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते को कार से बांधकर करीब 3 किलोमीटर तक घसीटा. यह घटना बुधवार को हुई. कुत्ते की मालकिन शोभा रानी ने बताया कि आरोपी अमित का 10 साल का बेटा उनके कुत्ते को पत्थर मार रहा था. कुत्ते ने भौंककर जवाब दिया जिससे बच्चा गिर गया. इसके बाद अमित ने कुत्ते को डंडों से पीटा, फिर उसे कार से बांधकर सड़क पर घसीटा. इस दौरान कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया और उसकी हालत गंभीर है.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को अमित को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार भी जब्त कर ली. हालांकि अमित का कहना है कि कुत्ते ने उसके बेटे को काटा था.

कुत्ते के मालिक सुधीर इंदौरिया ने बताया कि वह रोज की तरह अपने पालतू जर्मन शेफर्ड को घर के गेट के पास रस्सी से बांधकर रखते हैं. बुधवार रात एक पड़ोस का बच्चा वहां से गुजर रहा था, तभी कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगा. इससे बच्चा डरकर गिर गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि जब उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस में करने की बात कही, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. घायल कुत्ते को तुरंत स्थानीय पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कुत्ते के साथ हैवानियत, मुंह में डंडा घुसाया, दांत प्लास से खींचे
हाल ही में मध्य प्रदेश के भिंड से एक बेहद दर्दनाक और अमानवीय घटना सामने आई. कुछ लोगों ने एक आवारा कुत्ते को खटिया से बांध दिया और उसके मुंह में जबरन डंडा घुसेड़ दिया. वे यहीं नहीं रुकी, लोगों ने प्लास से उसके दांत खींचे, जिससे कुत्ते का मुंह बुरी तरह लहूलुहान हो गया.

Advertisement

इस पूरी घटना का वीडियो भी आरोपियों ने खुद बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

गांव के रहने वाले परमाल सिंह ने अपने दो साथियों आनंद और ब्रजेश के साथ मिलकर एक आवारा कुत्ते को खटिया से बांध दिया. इस काम में गांव के दो और लोग भी शामिल थे. खटिया से बांधने के बाद पांचों ने मिलकर पहले कुत्ते के मुंह में डंडा घुसेड़ा और फिर प्लास से उसके दांत खींचने लगे. दर्द से कराहते कुत्ते का मुंह लहूलुहान हो गया. यही नहीं, आरोपियों ने इस अमानवीय हरकत का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement