उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा का पीछा करने, उसे परेशान करने और उसकी शादी तुड़वाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. यह जानकारी शनिवार को पुलिस अधिकारी ने दी. आरोपी की पहचान अंकित विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो पहले पीड़िता का दोस्त था. लेकिन उसके 'अशोभनीय व्यवहार' के कारण छात्रा ने उससे दूरी बना ली थी.
भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मंगलिक ने बताया कि युवती ने शिकायत में आरोप लगाया है कि अंकित पिछले आठ सालों से उसे परेशान कर रहा था और उस पर अभद्र टिप्पणियां करता था.
इसके अलावा, आरोपी ने छात्रा के निजी वीडियो उसके रिश्तेदारों और शादी के संभावित रिश्तों को भेजे, जिससे उसकी कई शादियां टूट गईं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.