scorecardresearch
 

UP: मजाक में दोस्तों ने प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा, लड़के की फट गई आंत, हालत गंभीर

लखनऊ में दोस्तों के मजाक के चक्कर में एक नाबालिग युवक की जान पर बन आई है. दरअसल एक कार वर्कशॉप में कुछ दोस्तों ने नाबालिग युवक के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर से हवा भर दी जिससे उसका आंत फट गया और अस्पताल में उसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़ित परिवार ने आरोपियों से समझौता कर लिया है और वो इसके इलाज का खर्च उठा रहे हैं.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक कार वर्कशॉप में एयर प्रेशर वाली वैक्यूम क्लीनर मशीन नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में डालकर हवा भर दी गई जिससे उसका शरीर फूल गया. नाबालिग इसके बाद वहीं बेहोश हो गया.

जानकारी के मुताबिक घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग के सामने  एक हुंडई कार शोरूम वर्कशॉप की है. वहां काम करने वाले विकास शर्मा और अन्य चार वर्करों ने मिलकर 16 साल के नाबालिग लड़के को पकड़ा और मजाक में उसके प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर वाली मशीन डाला दी.

जब पेट फूलने से युवक की तबीयत बिगड़ गई तो उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाकर वापस भेज दिया. इसके बाद रात में लड़के की हालत बिगड़ने लगी और लड़का दर्द से कराहने लगा जिसके बाद परिजन उसे लोकबंधु अस्पताल लेकर गए. 

नाबालिग का फट गया आंत

डॉक्टरों ने उसकी हालत देख उसे तत्काल केजीएमयू अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं नाबालिग के बड़े भाई विकास त्रिवेदी ने बताया कि उसके छोटे भाई की स्थिति अभी ठीक नहीं है. 

Advertisement

उसने बताया कि 30 अप्रैल को डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया था क्योंकि उसके छोटे भाई की आंत फट गई थी साथ ही मल वाले रास्ते की झिल्ली भी डैमेज हो चुकी है. नाबालिग की हालत नाज़ुक बनी हुई है.

आरोपियों ने किया समझौता

वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर हुसैनगंज पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को पकड़ा गया था लेकिन दोनों पक्ष ने आपसी समझौता कर लिया. अस्पताल का सारा खर्च आरोपियों की तरफ से करने को लेकर उनमें सहमति बनी और दोनों पक्षों ने लिखित में समझौता कर लिया.


 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement