scorecardresearch
 

मुख्तार के गढ़ में BJP का कमल खिलाने का अरमान धरा रह गया! अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल होने से मऊ में टला उपचुनाव

मऊ सदर सीट से विधायक अब्बास अंसारी की सदस्यता हेट स्पीच के एक मामले में रद्द की गई थी. ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव कराये जाने की तैयारी थी. लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब्बास की सदस्यता बहाल होने से उपचुनाव टल गया है.

Advertisement
X
मऊ सदर सीट से विधायक अब्बास अंसारी (फाइल फोटो)
मऊ सदर सीट से विधायक अब्बास अंसारी (फाइल फोटो)

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल होने से मऊ समेत पूर्वांचल की सियासत में हलचल मच गई है. माना जा रहा है कि इस फैसले ने बीजेपी की उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, जिसमें वह मुख्तार के निधन के बाद इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही थी. 

बता दें कि 1995 से लेकर अभी तक मऊ सदर सीट पर मुख्तार परिवार का कब्जा है. बीजेपी कभी भी यहां से नहीं जीती है. हेट स्पीच केस में अब्बास की विधायकी जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव की सुगबुगाहट थी और बीजेपी इस उपचुनाव में जीत के इरादे से उतरने के लिए सोच रही थी. लेकिन हाईकोर्ट के फैसले से ऐसा नहीं हो सका. 

दरअसल, मुख्तार की विरासत को लेकर बीजेपी की रणनीति यही थी कि अब्बास के जेल के जाने के बाद परिवार का राजनीतिक प्रभाव खत्म हो जाएगा और वह आसानी से इस सीट पर कब्जा कर लेगी. लेकिन अब अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल होना बीजेपी के लिए एक झटका माना जा रहा है. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब्बास अब विधानसभा में लौट सकते हैं, जिससे उनका और उनके परिवार का राजनीतिक वर्चस्व एक बार फिर कायम हो सकता है.  

Advertisement

अब्बास की वापसी से मऊ के सियासी समीकरणों में बदलाव

गौरतलब है कि गाजीपुर में मुख्तार अंसारी परिवार का एक बड़ा समर्थक वर्ग है, जो उनके निधन के बाद मायूस हो गया था. लेकिन अब्बास की विधायकी बहाल होने की खबर ने उनके समर्थकों में एक नई जान फूंक दी है. गौर करने वाली बात यह है कि ये फैसला ऐसे समय में आया, जब बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इस क्षेत्र में उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिली थी. ऐसे में अब्बास की वापसी से आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के लिए चुनौतियां और भी बढ़ सकती हैं. 

राजनीतिक एक्सपर्ट का मानना है कि बीजेपी को अब गाजीपुर में नए सिरे से रणनीति बनानी होगी. क्योंकि, मुख्तार अंसारी के जेल में रहते हुए भी अब्बास ने विधानसभा चुनाव जीता था. इससे यह साबित होता है कि मुख्तार परिवार का राजनीतिक प्रभाव खत्म नहीं हुआ है. अब तो अब्बास की विधायकी भी बहाल हो गई है, ऐसे में मुख्तार परिवार जनता के बीच अपनी पकड़ को और मजबूत करने उतरेगा. 

कानूनी दांव-पेंच और राजनीति का खेल

मालूम हो कि अब्बास अंसारी की विधायकी हेट स्पीच के एक मामले में रद्द की गई थी. लेकिन सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद उनकी सदस्यता बहाल हो गई है. इस फैसले के सियासी मायने बहुत गहरे हैं. यह फैसला न सिर्फ मुख्तार के परिवार के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि बीजेपी के लिए एक नई चुनौती भी खड़ी कर दी है. इस चुनौती का सामना आने वाले दिनों में भगवा पार्टी को करना पड़ सकता है. 

Advertisement

बीजेपी के लिए मुश्किल रही है मऊ सदर सीट

तीन दशकों से इस सीट पर अंसारी परिवार का एकछत्र राज रहा है, जिसे बीजेपी कभी नहीं जीत पाई. मुख्तार के निधन के बाद बीजेपी को इस सीट पर अपनी जीत की उम्मीद थी, लेकिन मुख्तार के बेटे अब्बास ने जीत हासिल की. 

बीजेपी ने मऊ सीट पर कमल खिलाने के लिए कई सियासी दांव आजमाए हैं. पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारने से लेकर राजभर और ठाकुर नेताओं पर भी भरोसा जताया, लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मऊ में अंसारी परिवार की मजबूत पकड़ और जनता के बीच उनकी पैठ के कारण बीजेपी के लिए यह सीट हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है.  

अंसारी परिवार का दबदबा

मुख्तार अंसारी ने 1996 से 2017 तक लगातार पांच बार मऊ विधानसभा सीट पर राज किया. इस दौरान उन्होंने बसपा, निर्दलीय और अपनी पार्टी कौमी एकता दल से चुनाव जीतकर अपनी ताकत दिखाई. बीजेपी और सपा जैसी बड़ी पार्टियों के सभी दांव नाकाम रहे.  मुख्तार जेल में रहते हुए भी लगातार चुनाव जीतते रहे. 

2022 में उन्होंने अपनी राजनीतिक विरासत अपने बेटे अब्बास अंसारी को सौंपी. सपा के साथ गठबंधन में सुभासपा से लड़कर अब्बास विधायक बने. लेकिन 2022 के चुनाव प्रचार में अधिकारियों के "हिसाब-किताब" वाले बयान के कारण उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है, जिसके चलते उनकी विधायकी रद्द हो गई. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement