scorecardresearch
 
Advertisement

Stem Cell Therapy से ठीक हो सकते हैं खराब अंग, जानें क्या है ये Advance Technology

Stem Cell Therapy से ठीक हो सकते हैं खराब अंग, जानें क्या है ये Advance Technology

Stem Cell Therapy एक बेहद Advance तकनीक है, जिसमें Stem Cell की मदद से नए शरीर के कुछ नए अंगों को Lab में उगाया जा सकता है, ये तकनीक अपने मेडिकल गुणों के लिए दिन प्रतिदिन प्रसिद्धि पाती जा रही है और Stem Cell वो Cells होती हैं जो बोन मैरो से लेकर अम्बिलिकल कॉर्ड तक फैली हुई होती हैं। इन्हें शरीर की बेसिक सेल्स भी कहा जाता है। इनके पास शरीर के किसी भी टिश्यू या सेल में परिवर्तित होने की क्षमता होती है.

Advertisement
Advertisement