सोशल मीडिया पर कोई भी स्टार बन सकता है. बस शर्त है की आपके बास कुछ टैलेंट हो. अगस्त महीने के पहले सप्ताह में सोशल मीडिया पर एक चाय वाले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में चाय वाला यानि पलटन नाग सदाबहार किशोर कुमार के गाने गा रहा है. और लोगों को चाय बेच रहा है. पलटन नाग की दुकान पश्चिम बंगाल के कोलकाता में इंडियन कॉफी हाउस के करीब स्थित है. देखें आज तक संवावदाता सूर्याग्नि रॉय की ये खास रिपोर्ट.