जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. ये चमत्कार हुआ झुंझुनूं के नवलगढ़ के खिरोड़ गांव में. जहां एक बाइक पर सवार चार लोगों के ऊपर से ट्रैक्टर गुजर गया और चारों सकुशल बच गए. हैरान करने वाली ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरअसल एक ब्रेकर से उछलकर बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर गये जिनके ऊपर से पीछे से आ रहा ट्रैक्टर चढ गया. लेकिन कोई अनहोनी नहीं हुई जबकि बाइक पर एक पुरूष एक महिला, दो बच्चें थे. देखें वीडियो.
Shocking visuals were caught on camera in Rajasthan's Jhunjhunu. Bike riders fell on the road after jumping off a breaker. On top of which the tractor coming from behind climbed. But thankfully no major mishap happened. Injured were taken to the hospital for treatment. Watch the video to know more.