आपके पास भी है 500 के ये नोट, हरी पट्टी Gandhiji की तस्वीर के पास! दरअसल, Social Media पर एक video के जरिये 500 के दो नोटों में अंतर बताए जा रहे हैं, जिसमें एक नोट को सही और दूसरे को नकली कहा जा रहा है, ऐसे में इस video के माध्यम से लोग गुमराह हो रहे हैं. एक video में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी RBI Governor के signature के पास न होकर Gandhiji की तस्वीर के पास हो. यानी नोट को नकली बताया जा रहा है. देखिए ये वीडियो.