कल्पना कीजिए आप एक नदी के किनारे पर खड़े हों और आपको एक मगरमच्छ दिखाई देता है जो कुछ ही फीट की दूरी पर आपका पीछा कर रहा है. ये देखकर या तो आप वहां से भाग जाएंगे या फिर मगरमच्छ को वहां से भगाने की कोशिश करेंगे, लेकिन क्या आप इसके लिए अपने चप्पल का इस्तेमाल करेंगे?
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती हुई ही नजर आ रही है. महिला और मगरमच्छ के बीच मुठभेड़ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने कुत्ते के साथ नदी के किनारे खड़ी है. जल्द ही एक मगरमच्छ वहां पहुंच जाता है और उसके आसपास घूमने लगता है. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो अप्रत्याशित था और उसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.
महिला मगरमच्छ को देखने के बाद भागने के बजाय वहीं खड़ी हो जाती है और अपनी चप्पल उतारकर उसे पीटने का इशारा करते हुए अपने हाथ में ताली बजाती है. आश्चर्य की बात ये है कि इसके बाद मगरमच्छ भी वहां से हटकर नदी में तैरता हुआ दूर चला जाता है.
यहां देखिए वीडियो
Everyone knows what it means when mom takes the shoe off. 😏😂🐊🥿 pic.twitter.com/CXD94m6PVz
— Fred Schultz (@fred035schultz) November 9, 2021
इस वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था, "हर कोई जानता है कि जब मां चप्पल उतारती है तो इसका क्या मतलब होता है." वीडियो में महिला और मगरमच्छ के बीच ये मुठभेड़ लोगों को खूब भा रहा है.
एक यूजर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "मेरे लिए सबसे अच्छी बात, वह अपना पैर ऊपर उठाती है और चप्पल उतारती है जैसे पिछले 20 सालों से हर दिन वो अपने घर में ये काम करती है.
ये भी पढ़ें: