कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन का सकारात्मक असर पर्यावरण पर पड़ा है. पिछले सालों के मुकाबले इस बार वातावरण में काफी सुधार देखने को मिला है. इसका असर जल, जंगल, जंगली जानवरों पर साफ देखा जा रहा है. प्रदूषण की कमी का असर इस कदर है कि जंगली जानवरों के सड़कों पर आने की घटना आम होने लगी हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर राजस्थान का एक ट्रैफिक जाम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क पर काफी संख्या में मोर आ गए, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया.
Amazing traffic jam by the national bird. Courtesy Vinod Sharma ji. pic.twitter.com/JcWA0YfKkH
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 17, 2020
यह वीडियो कार में बैठकर बनाया गया है. कार को देखकर मोर सड़क को खाली करने लगते हैं. जबकि एक मोर अपने पंख उठाकर नाचने भी लगता है. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. प्रवीण कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'राष्ट्रीय पक्षी द्वारा अद्भुत यातायात जाम.' इस वीडियो को राजस्थान का बताया जा रहा है.
सड़क पर मोर
इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं और कई चटपटे कमेंट भी कर रहे हैं. पर्यावरण के साफ होने की वजह से पशु, पक्षी और जंगली जानवरों को इसका सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है.