एक शख्स ने दावा किया है कि उसने अपने सिर के सारे बाल गिने हैं और इसमें उसे पूरे 5 दिन लग गए. फिर भी उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हो सका. चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.
एक शख्स ने न सिर्फ अपने सिर के बाल गिनने के बारे में सोचा बल्कि ऐसा करने की भी ठान ली. इंस्टाग्राम पर @countryman.ind नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति को दिखाया गया है जिसने दावा किया है कि उसने पूरे पांच दिन अपने सिर के हर बाल को गिनने में बिता दिए.
युवक का दावा- बालों को गिनने वाला वह पहला शख्स
उसने ऐसा प्रयास करने वाला पहला व्यक्ति होने का दावा किया है, फिर भी उसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह नहीं मिली. इंस्टाग्राम पर कंट्रीमैन नाम से मशहूर इस शख्स ने अपना सिर मुंडवाने और बालों के हर रेशे को गिनने का फैसला किया.
बाल गिनने के लिए सिर मुंडवाना पड़ा
सबसे पहले उसने अपने बालों को गीला किया, फिर ट्रिमर की मदद से उन्हें पूरी तरह से मुंडवा दिया. उसने ध्यान से गिरे हुए सभी बालों को इकट्ठा किया और गिनना शुरू कर दिया. हिसाब रखने के लिए उसने पत्थरों का इस्तेमाल एक अस्थायी गिनती के उपकरण के रूप में किया.
सिर के सारे बाल गिनने में लगे 5 दिन
हर हजार बालों के लिए उसने एक प्लेट में एक पत्थर रखा ताकि अंतिम संख्या गिनने में मदद मिल सके. दूसरे दिन उन्हें एहसास हुआ कि इससे पहले किसी ने भी ऐसा कुछ करने की कोशिश नहीं की थी. इसके बाद उसने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दोनों को ईमेल भेजे और फिर से गिनती शुरू की. उनके अनुसार, उन्होंने इस मिशन पर प्रतिदिन लगभग 10 से 12 घंटे बिताए.
इस वजह से नहीं बन पाया रिकॉर्ड
पांचवें दिन उन्हें आखिरकार जवाब मिला. उसके अनुसार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया, जबकि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उनके आवेदन पर विचार करने के लिए $1,200 (लगभग 1,03,000 रुपये) मांगे. पैसे देने के लिए तैयार न होने के कारण उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाने का विचार त्याग दिया.
शख्स के हिसाब से उसके सिर में थे 91300 बाल
अंत में उसने 91 पत्थर गिने, जो उसके गणित के अनुसार उसके सिर पर 91,300 बालों के बराबर थे. यह वीडियो तब वायरल हो गया है, जिसे 14 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और सोशल मीडिया यूजर्स को इसकी बेतुकी बातें बहुत पसंद आ रही हैं.
वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट
एक यूजर ने लिखा है - भाई तू झूठ बोल रहा है या सच, हमें कैसे पता. तू अपने मन से कुछ भी बोल देगा कि इतने बाल हैं, फेमस होने का तरीका थोड़ा कैजुल है. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि इसे देखने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है. रोज जो 20 बाल गिर रहे हैं, उसका दुख कम हुआ. एक अन्य ने कहा -आपने मेरा बचपन का सपना पूरा कर दिया है. इसलिए अब मैं शांति से मर सकता हूं.