इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है कि, यूपीआई जैसी डिजिटल भुगतान विधियों ने भारत में लेनदेन के स्वरूप को न केवल बदला. बल्कि बहुत हद तक उसे सुगम भी कर दिया है. अब बस एक क्लिक भर की देर रहती है, पेमेंट हो जाता है. लेकिन सभी ऑनलाइन पेमेंट के पक्ष में रहें या इसका समर्थन करें बिलकुल भी जरूरी नहीं है. हमारे आस पास चेन्नई के ऑटो ड्राइवर जैसे तमाम लोग हैं. जो आज भी 'कैश' पर यकीन रखते हैं और किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट से दूरी बनाकर चलते हैं.
दरअसल सुवेथा गुनासेकरन नाम की एक महिला ने एक ऐप के जरिए ऑटो राइड बुक की और खुद को मुश्किल स्थिति में पाया. उसे पता चला कि ऑटो चालक न तो यूपीआई पेमेंट स्वीकार करेगा और न ही कैश निकालने के लिए ऑटो को किसी एटीएम पर रोकेगा.
दिलचस्प ये कि, सवारी से बार-बार इस बात को न कहना पड़े ड्राइवर ने अपनी विंडशील्ड पर एक नोटिस चिपका रखा था, जिसमें लिखा था, 'GPay उपलब्ध नहीं है. एटीएम से निकासी के लिये गाड़ी नहीं रोकी जाएगी.
It was nice knowing y’all pic.twitter.com/7up162bUkq
— No context suvee (@burnt_roti) April 2, 2024
इस अनुभव के जवाब में, सुवेथा ने एक मजेदार एक्स पोस्ट के माध्यम से अपनी कहानी साझा की है. सुवेथा की इस पोस्ट को 233k से अधिक बार देखा गया और इसपर प्रतिक्रियाओं की बरसात हो गई है.
rikshawala n many ppl dont use g-pay or any online service because they dont want to pay any tax n just want real money in there hand, n i think it actually right thing to do.
— bnf bull (@BullBnf) April 3, 2024
otherwise goverment has extreme control over ur money n ur every action which is like slavery
एक एक्स यूजर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उसने उसी ऑटो ड्राइवर के साथ यात्रा की थी और उसके साथ भी ऑटो वाले ने काफी अभद्र व्यवहार किया.
Before UBER & Ola Auto's Charged a inhumanely high amounts of fare from people because there was no option, but After UBER & Ola Auto Drivers have gotten so desperate that they have started asking around people waiting for their cabs or Shuttles...
— Chirag (@StableJunction) April 3, 2024
हम फिर इस बात को कह रहे हैं कि पूरे भारत में डिजिटल भुगतान की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद, बड़ी संख्या में ऐसे विक्रेता और ऑटो चालक हैं जो इस सुविधा पर पूरी तरह भरोसा नहीं करते हैं.
नतीजतन, इस तरह की घटनाएं घटती रहती हैं, जिससे उन लोगों के लिए असुविधाएं पैदा होती हैं जो कैशलेस लेनदेन पर भरोसा करते हैं.यदि आपके साथ भी कभी ऐसा कुछ हुआ है तो हमें कमेंट के जरिये जरूर बताएं.