scorecardresearch
 

'...वरना सब डाटा उड़ा दूंगा', महिला का खोया फोन लौटाने के लिए शख्स ने दे डाली धमकी

चीन में एक शख्स ने एक महिला का उसी का खोया फोन लौटाने के लिए बड़ी धमकी दे डाली. उसने कहा कि- अगर तुम्हें फोन चाहिए तो मुझे 23 हजार रुपये दो और अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो मैं फोन का सारा डेटा डिलीट कर दूंगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

जिस तरह दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है उसी तरह एक से एक घटिया लोग भी भरे पड़े हैं. ये लोग दूसरों की मजबूरी का गलत फायदा उठाने में भी जरा भी नहीं हिचकिचाते. हाल में चीन में एक ऐसा ही शख्स चर्चा में आ गया. दरअसल झांग नाम की एक महिला से हाल में खरीदा गया उसका 70 हजार रुपये का  iPhone 13 एक रेस्टोरेंट में खो गया.

उसने पुलिस को फोन किया तो पुलिस जांच में जुटी. यहां रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स को जूठी प्लेट के साथ फोन उठाकर ले जाते हुए देखा गया. शख्स को देखकर महिला को सुकून हुआ क्योंकि उसने खोया हुआ फोन उठाया था तो लौटा भी देगा. यही सोचकर जब झांग ने उससे कॉन्टैक्ट किया तो वह हैरान रह गई क्योंकि वह शख्स झांग को उसका ही फोन लौटाने के लिए  उससे 2,000 yuan (23 हजार रुपये) मांग रहा था.

गैंग नाम के इस शख्स ने तो महिला को धमकी तक दे डाली कि अगर तुमने मुझे पैसे नहीं दिए तो में फोन रीसेट कर दूंगा और तुम्हारा सारा डाटा उड़ जाएगा. झांग ने कहा, मैं स्टूडेंट हूं और मेरे पास इतना पैसा नहीं है. इसपर उस आदमी ने अपनी मांग घटाकर 1,500 युआन कर दी, जिसमें से 500 उसने रेस्तरां से चुकाने के लिए कहा.

Advertisement

झांग ने मीडिया आउटलेट जिमू न्यूज को बताया कि फोन उसके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें उसके परिवार के मृत सदस्यों की तस्वीरों सहित जरूरी डेटा है. झांग ने डाटा बचाने के लिए उसे किसी तरह से 500 युआन दिए और बाकी 500 युआन कूरियर के जरिए फोन मिलने के बाद देने की बात कही. लेकिन गैंग ने जोर देकर कहा कि पूरा पैसा भेजो क्योंकि उसने कूरियर शिड्यूल कर दिया है. 

पूरा पैसा भेजने की बात न मानने पर गैंग ने झांग के 500 युआन भी वापस कर दिए और उसे वीचैट पर ब्लैकलिस्ट कर दिया. वहीं रेस्तरां के स्टाफ के एक सदस्य ने जिमू न्यूज को बताया कि गैंग ने उन्हें इनाम की मांग करते हुए कॉल किया था, लेकिन हमने उसपर ध्यान नहीं दिया.  झांग ने कहा कि पुलिस ने उससे कहा कि वे गैंग को फोन वापस करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते और मुझे उसके खिलाफ केस करना चाहिए.

मामले ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है. लोगों ने कहा कि महिला को उस पर मुकदमा करना चाहिए और उसे जेल में डालना चाहिए और किसी तरह से अपना फोन वापस लेना चाहिए. एक अन्य ने कहा- कितना लालची और बेशर्म इंसान है. उसने फोन उठाया नहीं बल्कि पक्का चोरी किया होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement