छत्तीसगढ़ के राजिम कुंभ के मुख्य मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने पहुंचे धमतरी के पहलवान प्रमोद यादव ने एक मिनट में 133 नारियल तोड़कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. इसके पूर्व भी प्रमोद क्षेत्र में नारियल तोड़ने के कई रिकॉर्ड बना चुके हैं.
कई राज्यों के अलावा टेलीविजन शो में भी वे अपनी इस कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. प्रमोद ने बताया कि जर्मनी के महमूद खान का एक मिनट में 118 नारियल तोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए वे लंदन जाने की तैयारी में है. उनका नाम लिम्का बुक में दर्ज हो चुका है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम चला गया है. आर्थिक अभाव के चलते बाहर के प्रदर्शनों में भाग न ले पाने का उन्हें हमेशा मलाल रहता है.
प्रमोद ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उनकी इस कला पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्हें सरकारी मदद नहीं मिलती, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें 2 करोड़ रुपये देकर कला का प्रदर्शन करने का प्रस्ताव मिला है. उन्होंने बताया कि अगर लंदन जाने की व्यवस्था छत्तीसगढ़ शासन कर दे तो वे अपने राज्य छत्तीसगढ़ को पहली प्राथमिकता देते हुए विदेश में देश और राज्य का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
प्रमोद यादव ने बताया कि वे पिछले 25 साल से नारियल तोड़ते आ रहे हैं. यह पूछने पर कि प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होंने बताया कि मेरी प्रेरणा मेरी मां है. 25 साल पहले मेरी मां ने अग्घन गुरुवार की उपवास की समाप्ति के बाद नारियल तोड़ने को कहा तो मैंने हाथ से ही नारियल तोड़ने की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि तब मुझे खुद यकीन नहीं था कि ऐसा हो सकता है पर धीर-धीरे हौसला बढ़ता गया. तब मैंने सोचा कि इस दिशा में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकता हूं. मेरी इस कला को देख स्कूल में हर सप्ताह होने वाली सरस्वती पूजा में नारियल तोड़ने के लिए बुलाया जाता है, जिससे मेरा अभ्यास हो जाता था.
छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रमोद के नारियल तोड़ने वाले कारनामे की सराहना करते हुए कहा कि सरकार अपने स्तर पर इन्हें जो भी सम्भव होगा, सहयोग प्रदान करेगी. राजिम कुंभ में उन्होंने एक मिनट के भीतर गजब की फुर्ती दिखाकर 133 नारियल तोड़े. राजिम विधायक संतोष उपाध्याय ने भी युवक के इस कला की सराहना करते हुए सरकार से सहयोग दिलाने की बात कही.