scorecardresearch
 

प्रकाश झा का 'बर्थडे' मनाने के लिए बिग बी ने तोड़ा अपना अनशन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने वाले एक योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जो अनिश्चितकालीन अनशन पर है. इस दृश्य में जान डालने के लिए अमिताभ ने सचमुच खाना छोड़ दिया था, लेकिन झा के 61वें जन्मदिन पर उन्होंने अपना अनशन स्थगित कर दिया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने वाले एक योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जो अनिश्चितकालीन अनशन पर है. इस दृश्य में जान डालने के लिए अमिताभ ने सचमुच खाना छोड़ दिया था, लेकिन झा के 61वें जन्मदिन पर उन्होंने अपना अनशन स्थगित कर दिया.

70 वर्षीय महानायक इन दिनों भोपाल में हैं और 'सत्याग्रह' की शूटिंग में व्यस्त हैं. सूत्रों ने बताया कि किरदार के साथ न्याय करने के लिए अमिताभ ने अपनी ऐसी हालत बना ली थी कि उनके मुंह से आवाज भी नहीं निकलती थी.

27 फरवरी को अमिताभ के अनशन पर अचानक विराम तब लगा, जब प्रकाश ने अपना 61वां जन्मदिन फिल्म यूनिट में मनाया. यह सब कुछ भोपाल के रामलीला मैदान में हुआ. झा यहां एक विशाल जनरैली के एक दृश्य का फिल्मांकन कर रहे थे जिसमें अमिताभ अन्ना हजारे की तरह अनशन पर बैठे हैं.

यहां मैदान में वादकों का एक दल भी शूटिंग के लिए मौजूद था. तभी सारा काम अचानक रोक दिया गया. फिल्म के सभी कलाकार- अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर, मनोज वाजपेयी और अर्जुन रामपाल एक सुर में फिल्म के निर्देशक की शान में 'हैप्पी बर्थडे टू यू' गाने लगे.

Advertisement

इस विलक्षण क्षण को याद करते हुए प्रकाश झा कहते हैं, 'हमलोग रैली के अहम दृश्य को फिल्मा रहे थे. सभी कलाकारों के साथ वादकों का दल भी वहां मौजूद था. सभी लोग अचानक 'हैप्पी बर्थडे' बोलने लगे. मैंने हालांकि किसी को अपने जन्मदिन के बारे में नहीं बताया था.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं जन्मदिन मनाने वाला बंदा नहीं हूं. मैंने तो अपना जन्मदिन अपने लड़कपन में भी नहीं मनाया. इसीलिए बुधवार को पहले तो मैं थोड़ा घबराया लेकिन कुछ ही देर बाद बेहद द्रवित हो गया. रोज आप बच्चन को हैप्पी बर्थडे गाते नहीं सुन सकते वो भी साज-बाज के साथ.'

संयोगवश, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग करने वाले एक ऐसे योद्धा की भूमिका अदा कर रहे हैं, जो बहुत कुछ बुजुर्ग सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से समानता रखता है.

Advertisement
Advertisement