scorecardresearch
 

कौन था वो मीम स्टार, जिसकी डेथ के बाद लोग बोले- End Of Twitter Era! PM मोदी ने भी शेयर किया था वीडियो

कृष्णा एक होनहार और युवा कलाकार थे, जिनकी प्रतिभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया था. उनके अभिनय की प्रशंसा अभिनेता अक्षय कुमार ने भी की थी और वो खुद कृष्णा के फैन बन गए थे. 

Advertisement
X
निमोनिया के चलते सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर Atheist Krishna का निधन हो गया है. (Photo:X/@Atheist_Krishna And @nainaverse)
निमोनिया के चलते सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर Atheist Krishna का निधन हो गया है. (Photo:X/@Atheist_Krishna And @nainaverse)

सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर Atheist Krishna का निधन हो गया है. कृष्णा अपने फोटोशॉप और मीम्स के लिए इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय क्रिएटर थे. उनके निधन की दुखद खबर सुनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ओम शांति ट्रेंड कर रहा है. उनके फैंस और प्रशंसक कृष्णा की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं. कृष्णा वो युवा कलाकार थे, जिनके वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हंस पड़े थे.

सोशल मीडिया पर कृष्णा के लिए ट्रेंड कर रहा #omshanti

सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने कृष्णा के अंतिम दिनों से जुड़ा एक भावुक संदेश शेयर किया है. एक्स पर शेयर की गई व्हॉट्सऐप चेक के अनुसार, 10 जुलाई को कृष्णा ने उन्हें एक मैसेज भेजा था जिसमें उन्होंने अपनी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बताया था. कृष्णा ने कहा था कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया है और उन्हें इंफेक्शन भी हुआ है.

निमोनिया बीमारी से जूझ रहे थे कृष्णा

कृष्णा ने लिखा था कि उन्हें निमोनिया हो गया है, उनके फेफड़ों में पानी भर गया है और डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी है. उन्होंने यह भी लिखा, "अगर मैं इससे बच गया, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा." लेकिन जब उन्हें दोबारा मैसेज किया गया को कृष्णा की जगह उनके भाई ने रिप्लाई कर बताया कि कृष्णा का निधन हो गया है. उनके भाई ने पुष्टि की कि कृष्णा का 23 जुलाई को सुबह 4:30 बजे निमोनिया के कारण निधन हो गया है.

Advertisement

अक्षय कुमार ने कृष्णा के लिए क्या कहा था?

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कृष्णा की तारीफ करते हुए एक वीडियो शूट किया था, जिसमें उन्होंने कहा, ' 'हाइ कृष्णा, मैं अक्षय बोल रहा हूं. मेरे कुछ दोस्त तुम्हें जानते हैं और तुम्हारे कंटेंट को फॉलो करते हैं. उन्होंने मुझे बताया कि तुम फोटोशॉप से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का शानदार काम करते हो. और हाल ही में मैंने तुम्हारा एक मीम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया और वे भी खूब हंसे....' अपनी साफ-सुथरी और ईमानदार हंसी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते रहो. तुम्हें बहुत आशीर्वाद मिलेगा. लगे रहो, कृष्णा.'

पीएम मोदी ने कृष्णा की वीडियो पर क्या कहा था?

बाद में, पीएम ने कृष्णा के वीडियो को लेकर कहा था, "आप सभी की तरह, मुझे भी खुद को नाचते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा. चुनावी मौसम में ऐसी रचनात्मकता वाकई आनंददायक है.

twitter

सोशल मीडिया पर भावुक हुए फैंस?

कृष्णा के निधन के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से लेकर साथी कलाकारों और चर्चित हस्तियां उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी उनके लिए पोस्ट किया है. एक्स पर एक फैन ने लिखा कि, 'यकीन नहीं हो रहा कि इतनी छोटी उम्र में इतना अच्छा इंसान हमें छोड़कर चला गया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'Twitter Era का अंत हो गया.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement