वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी को आज अदालत में पेश किया जाएगा. जगन को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया है.
कडप्पा सांसद जगन को सीबीआई के शिविर कार्यालय दिलकुश गेस्ट हाउस में रखा गया है. अवैध रूप से धन जमा करने के मामले में आरोपी जगन को चिकित्सकीय जांच के बाद नामपल्ली न्यायालय परिसर में सीबीआई की अदालत में पेश किया जाएगा.
सीबीआई ने रविवार शाम जगन को गिरफ्तार किया था. इससे पहले तीन दिन तक उनसे पूछताछ की गई थी. उनसे उनके पिता के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनकी कम्पनियों में हुए निवेश के सम्बंध में पूछताछ की गई. सीबीआई जगन से आगे की पूछताछ के लिए उन्हें 10 दिनों तक हिरासत में रखने की मांग कर सकती है.
नामपल्ली न्यायालय परिसर में पुलिस की घेराबंदी है. लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जगन के समर्थकों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए न्यायालय परिसर को जाने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं. जगन ने सोमवार सुबह गेस्ट हाउस में अपनी पत्नी भारती, बहन शर्मिला व नजदीकी सहयोगी विजय साई रेड्डी से मुलाकात की.
भारती, शर्मिला व जगन की मां विजयम्मा को रविवार रात गेस्टहाउस से जबरदस्ती बाहर किया गया था. ये तीनों सीबीआई द्वारा जगन की गिरफ्तारी के कारण बताए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई थीं.
पुलिस ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं को भी गिरफ्तार किया है. विजयम्मा व अन्य पारिवारिक सदस्य बाद में अपने लोटस पोंड आवास पर धरने पर बैठ गए. वाईएसआर पार्टी ने जगन की गिरफ्तारी के विरोध में राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.
पुलिस पहले ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना रोकने के लिए हैदराबाद, कडपा व राज्य के अन्य क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर चुकी है. चालीस वर्षीय जगन देश के सबसे अमीर सांसदों में से एक हैं. उन्होंने पिछले साल उनके पास 356 करोड़ रुपये की सम्पत्ति होने की घोषणा की थी.