सुशील कुमार की कामयाबी से सभी को ये अहसास हो गया कि किस्मत और मेहनत के बल पर इंसान कुछ भी कर सकता है और केबीसी में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील की इसी कामयाबी की कहानी को दुनिया के सामने लाने की तैयारी में हैं हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलेनियर की टीम. जी हां केबीसी का असली संस्करण हू वॉन्ट्स टू बी एल मिलेनियर बहुत जल्द सुशील पर डाक्यूमेंट्री बना सकता है.
रातों-रात करोड़पति बन जाना, एक ही दिन में छप्पर फाड़ कमाई. सुनने में सपना जरुर लगता है लेकिन इसी सपने को पूरा करता है करोड़पति का खेल. जी हां हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलेनियर दुनिया का पहला शो था जिसने लोगों को एक ही झटके में करोड़पति बना दिया.
यूके में मशहूर इस शो कि लोकप्रियता इतनी चरम पर थी कि लंदन में भी लोग हू वॉन्ट टू बी एल मिलेनियर के लिए टीवी से चिपक पर बैठ जाते थे. इतना ही नहीं इस शो ने यूके में कई लोगों की दुनिया ही बदल डाली.
यूके और अमेरिका में कामयाबी के बाद हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलेनियर पर कौन बनेगा करोड़पति बनकर भारत पहुंचा तो तलाश थी पहले 5 करोड़ के विजेता की और 11 साल पुरानी ये खोज खत्म हुई मोतिहारी के सुशील कुमार पर. जी हां मोतिहारी के मिलेनियर सुशील कुमार में 13सवालों का सही जवाब देकर कौन बनेगा करोड़पति में इतिहास रच दिया और जीत लिया 5 करोड़ का जैकपॉट.
सुशील कुमार की जबरदस्त कामयाबी को देखकर हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलेनियर की टीवी टीम भौचक्की रह गई और खबरों की माने तो अब वो सुशील कुमार पर डॉक्यूमेंट्री बनाने की तैयारी मे हैं. सुशील भारत में अबतक इकलौते खिलाड़ी है जिसने 5 करोड़ रुपए जीते हैं और हू वॉन्ट टू बी ए मिलेनियर सुशील की कामयाबी की दास्तां दुनिया को दिखाना चाहती है.
खबर तो ये भी है कि हू वॉन्ट टू बी ए मिलेनियर की टीम दिल्ली भी आ सकती है और इस सिलसिले में वो सुशील से मुलाकात भी करेगी, लेकिन अपने लेडी लक पर विश्वास करने वाले सुशील का कहना है कि अगर डॉक्यूमेंट्री के सिलसिले में उन्हे लंदन जाना पड़ा तो वो अपने साथ अपनी हमसफर को ले जाना चाहेंगे.