scorecardresearch
 

बिली डॉक्ट्रोव ने अम्पायरिंग से संन्यास लिया

वेस्टइंडीज के टेस्ट अम्पायर बिली डॉक्ट्रोव ने गुरुवार को आईसीसी की इलीट पैनल से संन्यास की घोषणा की. आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि डॉक्ट्रोव ने अम्पायरिंग से संन्यास की घोषणा कर दी है.

Advertisement
X
बिली डॉक्ट्रोव
बिली डॉक्ट्रोव

वेस्टइंडीज के टेस्ट अम्पायर बिली डॉक्ट्रोव ने गुरुवार को आईसीसी की इलीट पैनल से संन्यास की घोषणा की. आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि डॉक्ट्रोव ने अम्पायरिंग से संन्यास की घोषणा कर दी है.

आईसीसी के मुताबिक डॉक्ट्रोव ने अपने करार के नवीकरण से इंकार कर दिया. उनका करार इस महीने के अंत में समाप्त हो रहा है.

डॉक्ट्रोव ने अंतिम बार मार्च में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में खेले गए टेस्ट मैच में अम्पायरिंग की थी.

अपने करियर में 56 वर्षीय डॉक्ट्रोव ने 38 टेस्ट, 112 एकदिवसीय और 17 ट्वेंटी-20 मैचों में अम्पायर की भूमिका निभाई. वह 2010 आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप फाइनल में अम्पायर थे.

डॉक्ट्रोव ने 2004 में अंतर्राष्ट्रीय पैनल ऑफ आईसीसी अम्पायर्स में जगह पाई थी. 2006 में उन्हें पदोन्नत कर इलीट पैनल में शामिल कर लिया गया था.

Advertisement
Advertisement