देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
08.08 PM: छत्तीसगढ़ के सुकमा से 2 बीजेपी कार्यकर्ताओं को माओवादियों ने किया अगवा.
07.30 PM: दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी शकील को गिरफ्तार किया.
05.18 PM: येदियुरप्पा ने साफ कहा कि वो और उनके समर्थक BJP नहीं छोड़ेंगे. BJP से इस्तीफा देने के लिए किया इंकार.
04.40 PM: अनुज टिक्कू हत्याकांड में विजय पलांडे ने रची थी हत्या की साजिश. पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट.
03.50 PM: चीन ने दलाई लामा के आरोप को खारिज किया. दलाई लामा ने चीन पर महिला एजेंट के जरिए हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
03.40 PM: येदियुरप्पा मसले पर बोलीं शोभा करंदलजे, कहा येदियुरप्पा को सौंपा इस्तीफा, अंतिम फैसला वो ही लेंगे.
02.35 PM: नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा, पायलटों को बातचीत के लिए नहीं बुलाया
02.10 PM: कर्नाटक मसले पर बीजेपी की बैठक, अरुण जेटली और कर्नाटक बीजेपी सांसदों की बैठक, बैठक में प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद.
01.03 PM: नोएडा एक्सटेंशन जमीन अधिग्रहण केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका खारिज. अदालत ने पुराने फैसले को ही बरकरार रखा. एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की मंजूरी के बाद ही होगा निर्माण.
11.56 AM: अप्रैल में महंगाई दर में बढ़ोतरी, महंगाई दर बढ़कर 7.23 फीसदी हुई
11.45 AM:राजस्थान: भंवरी देवी हत्याकांड के सभी 16 आरोपी कोर्ट में पेश, मामले की अगली सुनवाई 21 मई को
11.37 AM: येदियुरप्पा ने कहा, मुझे अपराधी ठहराया जा रहा है, संकट के लिए अनंत कुमार जिम्मेदार, अनंत कुमार मेरे खिलाफ कई सालों से काम कर रह हैं.
11.35 AM: लोकसभा में कार्टून विवाद पर जमकर हंगामे के बीच प्रणब दा ने सदन को भरोसा दिया कि किताबों से आपत्तिजनक कार्टून हटेंगे. उन्होंने सदन को आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
11.28 AM: एनडी तिवारी पितृत्व विवाद में हाईकोर्ट का आदेश, कहा दो दिन में ब्लड सैंपल दें एनडी तिवारी. मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी.
11.20 AM: नेपाल: विमान हादसे में 14 की मौत, मृतकों में 8 भारतीय शामिल. 4 लोगों को बचा लिया गया है.
10.20 AM: उत्तरी नेपाल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, विमान में 21 लोग सवार थे, जॉमसॉम एयरपोर्ट पर हुआ विमान हादसा, दुर्घटनाग्रस्त विमान अग्नि एअर का.
09.50 AM: गुड़गांव: सुशांत लोक में 5वीं मंजिल से कूदकर युवती ने की खुदकुशी, घर में नौकरानी थी युवती.
09.10 AM: दिल्ली: DTC लो फ्लोर बस ड्राइवरों की हड़ताल, पैसे बढ़ाने की मांग पर हड़ताल.
08.20 AM: येदियुरप्पा की समर्थकों के साथ बैठक आज, बीजेपी छोड़ सकते हैं येदियुरप्पा, शाम चार बजे करेंगे रणनीति का ऐलान.
07.40 AM: उत्तर प्रदेश NRHM घोटाले में आरोपी IAS प्रदीप शुक्ला सस्पेंड, राजस्व परिषद के सदस्य थे प्रदीप शुक्ला.
07.25 AM: मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, हड़ताल के चलते एयर इंडिया की जेद्दा जाने वाली फ्लाइट कैंसिल होने पर मचाया बवाल.
07.20 AM: कर्नाटक के नाटक का आज गिर सकता है पर्दा, येदियुरप्पा दे सकते है इस्तीफा, बुलाई समर्थक विधायकों की बैठक.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.16 AM: तृणमूल सरकार के एक साल पूरे होने पर ममता बनर्जी की रैली, संसद के स्पेशल सत्र को छोड़कर कोलकाता पहुंचे रेलमंत्री.
07.10 AM: पुरी में भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा शुरु, 21 दिनों तक मूर्ति को रोज कराया जाएगा चंदन स्नान, फिर निकलेगी रथयात्रा.