scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

युवराज सिंह का सुपर #bottlecapchallenge, सचिन, लारा और गेल को दी चुनौती

युवराज सिंह का सुपर #bottlecapchallenge, सचिन, लारा और गेल को दी चुनौती
  • 1/5
सोशल मीडिया पर  इन दिनों बॉटल कैप चैलेंज (Bottle Cap Challenge) ट्रेंड में है. हर कोई अपना वीडियो बनाकर इसे पोस्ट कर रहा है. इसमें सब अनूठे तरीके से बोतल का ढक्कन खोलते नजर आ रहे हैं. इस चैलेंज में बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस भी शामिल हैं. इसी क्रम में क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम भी जुड़ गया है.
युवराज सिंह का सुपर #bottlecapchallenge, सचिन, लारा और गेल को दी चुनौती
  • 2/5
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह ने बड़े अनोखे तरीके इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है. वे घर की छत पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं और बोतल का ढक्कन खोल रहे हैं.
युवराज सिंह का सुपर #bottlecapchallenge, सचिन, लारा और गेल को दी चुनौती
  • 3/5
इतना ही नहीं युवराज ने सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, शिखर धवन और क्रिस गेल को चैलेंज दिया है. दिलचस्प बात ये है कि युवराज ने यह चैलेंज बाएं हाथ से पूरा करने को कहा है.
Advertisement
युवराज सिंह का सुपर #bottlecapchallenge, सचिन, लारा और गेल को दी चुनौती
  • 4/5
इस वीडियो में युवराज सिंह गेंद और बैट से बोतल का ढक्कन खोलते हुए नजर आ रहे हैं. बैट से गेंद टकराकर सीधा बोतल के ढक्कन के नीचे लगती है और ढक्कन  खुल जाता है.
देखें वीडियो-

युवराज सिंह का सुपर #bottlecapchallenge, सचिन, लारा और गेल को दी चुनौती
  • 5/5
अब देखना यह होगा कि दाएं हाथ से बैटिंग करने वाले सचिन तेंदुलकर इस चैलेंज को कैसे स्वीकार करते हैं. बाकी जिन तीन लोगों को युवराज ने चैलेंज किया है वे सब बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
Advertisement
Advertisement