scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस शख्स ने वीडियो गेम के लिए कर लिया सबसे सुंदर लड़की से ब्रेकअप

इस शख्स ने वीडियो गेम के लिए कर लिया सबसे सुंदर लड़की से ब्रेकअप
  • 1/10
इस शख्स की दुनिया की सबसे सुंदर लड़की गर्लफ्रेंड थी, लेकिन उसने वीडियो गेम खेलने के लिए उससे ब्रेकअप कर लिया. पहली नजर में तो यह एक जोक लगेगा, लेकिन ऐसा ही किया है इस यूट्यूब स्टार ने.
इस शख्स ने वीडियो गेम के लिए कर लिया सबसे सुंदर लड़की से ब्रेकअप
  • 2/10
डगलस फेज सेंशर मार्ट‍िन यूट्यूब स्टार हैं. वहीं सोशल मीडिया पर यानेट गार्सिया जाना पहचाना नाम है. उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी वेदर गर्ल यानी मौसम की जानकारी देने वाली सबसे सुंदर एंकर का किताब मिला हुआ है. दोनों एक दूसरे को काफी दिनों से डेट कर रहे थे.
इस शख्स ने वीडियो गेम के लिए कर लिया सबसे सुंदर लड़की से ब्रेकअप
  • 3/10
डेली मेल के अनुसार गार्सिया उस समय चर्चा में आई थी जब उनकी मौसम की जानकारी देते हुए क्ल‍िप वायरल हुई थी. वह मार्टिन के साथ 3 साल से रिलेशनशीप में थीं.
Advertisement
इस शख्स ने वीडियो गेम के लिए कर लिया सबसे सुंदर लड़की से ब्रेकअप
  • 4/10
हालांकि कुछ दिन पहले ही मार्टिन ने गार्सिया  के साथ ब्रेकअप कर लिया क्योंकि वह अपना सारा ध्यान वीडियो गेम खेलने में देना चाहते थे.
इस शख्स ने वीडियो गेम के लिए कर लिया सबसे सुंदर लड़की से ब्रेकअप
  • 5/10
रिपोर्ट के मुताबिक मार्टिन ने गार्सिया से कहा कि वह कॉल ऑफ ड्यूटी के चैंपियन प्लेयर बनने के लिए कुछ भी करेंगे.  कॉल ऑफ ड्यूटी एक वीडियो गेम है .
इस शख्स ने वीडियो गेम के लिए कर लिया सबसे सुंदर लड़की से ब्रेकअप
  • 6/10
इस बात की जानकारी खुद मार्टिन ने अपने एक यूट्यूब वीडियो में दी. आपको बता दें कि मार्टिन एक प्रफेशनल वीडियो गेम प्लेयर हैं.
इस शख्स ने वीडियो गेम के लिए कर लिया सबसे सुंदर लड़की से ब्रेकअप
  • 7/10
वीडियो में मार्टिन ने बताया कि वह और गार्सिया काफी दिनों से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशीप में थे. साथ कॉन्ट्रेक्ट में बंधे होने और अपने करियर के लिए वह यह ब्रेकअप कर रहे हैं.
इस शख्स ने वीडियो गेम के लिए कर लिया सबसे सुंदर लड़की से ब्रेकअप
  • 8/10
इस ब्रेकअप के बारे में गार्सिया ने भी इंस्टाग्राम पर जानकारी दी. एक पोस्ट को शेयर करते हुए गार्सिया ने लिखा 'आई डिजर्व बेटर' और साथ ही 'हार्टब्रोकन' लिखकर भी एक ट्व‍ीट किया.
इस शख्स ने वीडियो गेम के लिए कर लिया सबसे सुंदर लड़की से ब्रेकअप
  • 9/10
गार्सिया मैक्सिकन टीवी के लिए मौसम का हाल बताने के अलावा मॉडलिंग भी करती हैं.
Advertisement
इस शख्स ने वीडियो गेम के लिए कर लिया सबसे सुंदर लड़की से ब्रेकअप
  • 10/10
इंस्टाग्राम पर गार्सिया के वैरीफाइड अकाउंट पर 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.  यानेट गार्सिया का अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसके तकरीबन 5 लाख सब्सक्राइर्ब्स हैं. ट्विटर पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वो नियमित तौर पर अपने वर्कआउट के फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती
Advertisement
Advertisement