scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

13 साल पहले तनुश्री दत्ता ने तोड़ा था वंडर वुमन का मिस यूनिवर्स का सपना

13 साल पहले तनुश्री दत्ता ने तोड़ा था वंडर वुमन का मिस यूनिवर्स का सपना
  • 1/10
हॉलीवुड फिल्म वंडर वुमन इस वक्त बॉक्स ऑफिस में कमाल कर रही हैं. वहीं इसकी हिरोइन गेल गेलडोट अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीत रही हैं. गेल मूलतः इजरायल से हैं.
13 साल पहले तनुश्री दत्ता ने तोड़ा था वंडर वुमन का मिस यूनिवर्स का सपना
  • 2/10
लेकिन क्या आपको मालूम है कि गेल ने 2004 में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. लेकिन वह इंडियन ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता से पिछड़ गई थी. यही नहीं तनुश्री टॉप 10 तक पहुंची थी और गेल एलिमिनेशन राउंड के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.
13 साल पहले तनुश्री दत्ता ने तोड़ा था वंडर वुमन का मिस यूनिवर्स का सपना
  • 3/10
आपको बता दें कि गेल केवल 18 साल में मिस इजरायल बन गई थी. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि मुझे उस वक्त नहीं मुझे क्या करना है. मैं उसी वक्त मिस इजरायल बनी थी.
Advertisement
13 साल पहले तनुश्री दत्ता ने तोड़ा था वंडर वुमन का मिस यूनिवर्स का सपना
  • 4/10
ऐसे में मैंने इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट को बहुत हल्के में लिया था. बाद में मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं ग्लोबल प्लेटफॉर्म में अपने देश को रिप्रेजेंट कर रही हूं और मुझे इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. 
13 साल पहले तनुश्री दत्ता ने तोड़ा था वंडर वुमन का मिस यूनिवर्स का सपना
  • 5/10
गौरतलब है कि गेल जब इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, उस समय वो 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं. इस फिल्म के पहले गेल गेडोट ने कई विवाद भी झेले हैं. लेबनान ने इजराइली होने के कारण उनकी फिल्म पर रोक लगाने की बात कर दी थी.
13 साल पहले तनुश्री दत्ता ने तोड़ा था वंडर वुमन का मिस यूनिवर्स का सपना
  • 6/10
वहीं, तनुश्री दत्ता ने 2004 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड में सक्सेसफुल डेब्यू किया.
13 साल पहले तनुश्री दत्ता ने तोड़ा था वंडर वुमन का मिस यूनिवर्स का सपना
  • 7/10
इसके बाद वह चॉकलेट (2005), स्पीड (2007), रिस्क (2007), गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय (2007), सास बहू और सेंसेक्स (2008) जैसी फिल्मों में उन्हें एक्टिंग का मौका मिला.
13 साल पहले तनुश्री दत्ता ने तोड़ा था वंडर वुमन का मिस यूनिवर्स का सपना
  • 8/10
गौरतलब है कि तनुश्री को बॉलीवुड में आखिरी बार फिल्म 'रामा : द सेवियर' (2010) देखा गया था. तनुश्री को लेकर फिल्ममेकर जोखिम उठाने से बचने लगे और उन्हें बतौर हीरोइन फिल्में मिलना बंद हो गईं और वे गुमनामी की जिंदगी जीने लगी.
13 साल पहले तनुश्री दत्ता ने तोड़ा था वंडर वुमन का मिस यूनिवर्स का सपना
  • 9/10
हालांकि तनुश्री के बारे में यह भी खबर आई थी कि उन्होंने फिल्में न मिलने की वजह से अध्यात्म की तरफ रुख कर लिया. इस दौरान उन्होंने कई धार्मिक यात्राएं की.
Advertisement
13 साल पहले तनुश्री दत्ता ने तोड़ा था वंडर वुमन का मिस यूनिवर्स का सपना
  • 10/10
तनुश्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आश्रमों में तो बॉलीवुड से ज्यादा सेक्स होता है. उन्होंने कई आश्रमों की यात्रा की और हर आश्रम में यह बात कॉमन पाई.
Advertisement
Advertisement