scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बहुत जोर से हंसी महिला तो उखड़ गया जबड़ा, खुला रह गया मुंह

बहुत जोर से हंसी महिला तो उखड़ गया जबड़ा, खुला रह गया मुंह
  • 1/5
स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है लेकिन एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक महिला बहुत जोर से हंसी तो उसका जबड़ा ही उखड़ गया और मुंह खुला का खुला रह गया. अंत में उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा. (Photo: guancha)
बहुत जोर से हंसी महिला तो उखड़ गया जबड़ा, खुला रह गया मुंह
  • 2/5
घटना चीन की है, यहां गुआंगडोंग प्रांत के गुआंगझू दक्षिण रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में सफर कर रही महिला इतनी जोर से हंसी कि उसका जबड़ा ही उखड़ गया और डिस्लोकेट हो गया. इसके बाद उसे बहुत ही ज्यादा दर्द शुरू हो गया. (Photo: guancha)
बहुत जोर से हंसी महिला तो उखड़ गया जबड़ा, खुला रह गया मुंह
  • 3/5
स्थानीय वेबसाइट के अनुसार ट्रेन में ही एक डॉक्टर मौजूद थे. ट्रेन के चिकित्सा इमरजेंसी की तरफ से की गई अपील के बाद डॉक्टर लुओ वेंशेंग उस महिला के पास पहुंचे जहां वह बैठी थी. (Photo: guancha)
Advertisement
बहुत जोर से हंसी महिला तो उखड़ गया जबड़ा, खुला रह गया मुंह
  • 4/5
इसके बाद डॉ वेंशेंग ने देखा कि उसका जबड़ा अपने स्थान से अलग हो गया है और वह महिला कुछ बोल नहीं पा रही है. डॉक्टर ने पहले महिला का बीपी चेक किया इसे बाद डॉक्टर ने उसके जबड़े को दोबारा से सही कर दिया. (Photo: guancha)
बहुत जोर से हंसी महिला तो उखड़ गया जबड़ा, खुला रह गया मुंह
  • 5/5
बाद में इस डॉ वेंशेंग ने बताया कि महिला का मुंह खुला हुआ था और वो काफी परेशान दिख रही थी. उसके मुंह से लार भी निकल रहा था. उन्होंने बताया कि  दूसरी बार कोशिश करने के बाद महिला के जबड़े को वे ठीक कर पाए. (Photo: guancha)
Advertisement
Advertisement