26 साल की कोराली गेरॉल्ट हिंद महासागर में रीयूनियन द्वीप पर दो चट्टानों के बीच का रास्ते [31 मीटर] को पार करने की कोशिश कर रही थी. जैसे ही उसने पार करना शुरू किया, तभी पानी की ऊंची लहरो के बीच फंस गई.
लहरें 40 फीट ऊंची थी. उन लहरों के बीच वो झूलने लगी. लेकिन फिर भी उसने अपना बैलेंस नहीं खोया.
फोटोज में साफ दिख रहा है कि कैसे लड़की उन खतरनाक लहरों से खुद को बचाने की कोशिश कर रही है. पर फिर भी उसने हिम्मत नहीं खोई.
लहरों को देखकर एक बार तो ऐसा लगा कि लड़की नीचे गिर ही गई है. लड़की बिल्कुल दिखनी बंद हो गई थी. लहरों के बहाव के कारण पीछे जो लड़की रिकॉर्डिग कर रही थी उसने भी अपना बैलेंस खो दिया.
इतनी तेज लहरों में भी कोराली गेरॉल्ट मे हिम्मत दिखाई वो तारीफ के काबिल है. उसने खतरनाक समुद्र के बीच बैलेंस बनाकर रखा.