scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऑस्ट्रेलिया: जब गुस्साए ऑक्टोपस ने शख्स पर किया हमला, वीडियो हो रहा वायरल

angry octopus attack
  • 1/5

ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति पर गुस्सैल ऑक्टोपस ने हमला कर दिया. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में लान्स कार्लसन नाम के भू-विज्ञानी अपने परिवार के साथ समुद्र किनारे रिलैक्स करने और तैराकी करने गए थे. इस दौरान एक ऑक्टोपस ने उनपर हमला कर दिया.

angry octopus attack
  • 2/5

लॉन्स ने इस घटना के बारे में रॉयटर्स से बात करते हुए कहा कि मैं तट के पास ही रिजॉर्ट में अपने परिवार के साथ ठहरा हुआ था. मैं उस समय अपनी बेटी के साथ किनारे पर ही था. मैंने देखा कि पानी में कोई चीज मछलियों का पीछा कर रही है. मैंने पास जाकर देखा तो वो एक ऑक्टोपस था.

angry octopus attack
  • 3/5

लॉन्स ने आगे कहा कि मैं उस समय अपनी दो साल की बेटी का वीडियो बना रहा था कि तभी अचानक उसने मुझ पर हमला कर दिया. उसके हमले से मेरे गॉगल्स धुंधला गए थे. मैं इस अटैक से एकदम हैरान रह गया था. इस हमले में मेरे शरीर पर कुछ धारियां भी बन गई थीं. इसके चलते मुझे काफी जलन भी हो रही थी.
 

Advertisement
angry octopus attack
  • 4/5

लॉन्स ने इसके बाद इस हमले का उपाय करने के लिए शरीर पर कोल्ड-ड्रिंक उड़ेल ली. उन्होंने कहा कि यूं तो ऐसी चोट के लिए सिरके का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन हमारे पास वो नहीं था तो मैंने कोल्डड्रिंक का इस्तेमाल किया और इससे मुझे काफी राहत महसूस हुई.  

angry octopus attack
  • 5/5

हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद लॉन्स ने कहा है कि ऑक्टोपस की इसमें कोई गलती नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं चिंतित हूं कि लोग कहीं अब ऑक्टोपस को नेगेटिव तौर पर ना देखने लगे. मैं कहना चाहता हूं कि वे शानदार जानवर होते हैं और मनुष्यों की तरह ही उनके भी स्ट्रॉन्ग इमोशन्स होते हैं. (सभी फोटो क्रेडिट: Getty Images)


 

Advertisement
Advertisement