scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

देखें हनीप्रीत की शादी की ये अनदेखी तस्वीरें, राम रहीम भी था मौजूद

देखें हनीप्रीत की शादी की ये अनदेखी तस्वीरें, राम रहीम भी था मौजूद
  • 1/10
प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत इन दिनों सुर्खियों में है. गुरमीत राम रहीम के सलाखों के पीछे जाने के बाद हनीप्रीत सुर्खियों में बनी हुई है. पुलिस भी हनीप्रीत को ढूंढने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन अभी भी वो कानून के शिंकजे से दूर है. हर रोज हनीप्रीत व राम रहीम को लेकर खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की पहली बार शादी की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें राम रहीम भी दिखाई दे रहा है. आगे देखिए हनीप्रीत की अनदेखी तस्वीरें.
देखें हनीप्रीत की शादी की ये अनदेखी तस्वीरें, राम रहीम भी था मौजूद
  • 2/10
प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की शादी 14 फरवरी, 1999 को हुई थी. यह शादी डेरा प्रमुख राम रहीम ने ही कराई थी. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी.
देखें हनीप्रीत की शादी की ये अनदेखी तस्वीरें, राम रहीम भी था मौजूद
  • 3/10
बताया जाता है कि शादी के कुछ दिन बाद ही हनीप्रीत ने राम रहीम से शिकायत की थी कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं. ये भी खबरें आती रही हैं कि राम रहीम ने हनीप्रीत की शादी तो गुप्ता से कराई थी, लेकिन उसे कभी भी हनीप्रीत के साथ संबंध बनाने नहीं दिया गया.
Advertisement
देखें हनीप्रीत की शादी की ये अनदेखी तस्वीरें, राम रहीम भी था मौजूद
  • 4/10
हनीप्रीत की शादी की इन तस्वीरों में राम रहीम भी दिखाई दे रहा है और हनीप्रीत उसके आगे हाथ जोड़ कर बैठी है. हालांकि हनीप्रीत और राम रहीम के बीच रिश्तों को लेकर कई बातें सामने आ चुकी हैं.
देखें हनीप्रीत की शादी की ये अनदेखी तस्वीरें, राम रहीम भी था मौजूद
  • 5/10
प्रियंका तनेजा डेरे की स्कूल में 11वीं कक्षा पढ़ने के लिए आई थी. जब वह डेरे में आई तो उसी साल राम रहीम लड़कियों को आर्शीवाद देने के बहाने उनके स्कूल आया. बताया जाता है कि तभी उसकी नजर प्रियंका तनेजा पर पड़ी.
देखें हनीप्रीत की शादी की ये अनदेखी तस्वीरें, राम रहीम भी था मौजूद
  • 6/10
राम रहीम ने साल 2009 में उसे गोद ले लिया. हनीप्रीत के पति गुप्‍ता ने राम रहीम पर हनीप्रीत के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया था.
देखें हनीप्रीत की शादी की ये अनदेखी तस्वीरें, राम रहीम भी था मौजूद
  • 7/10
कुछ समय बाद ही राम रहीम ने प्रियंका तनेजा को अपने वश में कर लिया और फिर उसका नया नाम करण किया गया. हनीप्रीत अब गुरमीत की सबसे करीबी बन गई थी. गुरमीत उस पर इतना मेहरबान था कि उसके नाम पर कई बड़े कारोबार शुरू किए गए.
देखें हनीप्रीत की शादी की ये अनदेखी तस्वीरें, राम रहीम भी था मौजूद
  • 8/10
प्रियंका तनेजा का पूरा परिवार पिछले कई सालों से डेरे का अनुयायी है. आज भी डेरे में कई बड़े प्रोजेक्ट हनीप्रीत के नाम से चल रहे हैं. यही नहीं उसके भाई साहिल तनेजा को भी गुरमीत का आर्शीवाद मिला.
देखें हनीप्रीत की शादी की ये अनदेखी तस्वीरें, राम रहीम भी था मौजूद
  • 9/10
डेरा में हनीप्रीत एकमात्र ऐसी शख्स थी जो राम रहीम के सबसे करीब थी. वह साए की तरह थी. वह बाबा की हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखती थी. वह बाबा के साथ फिल्में करती थी, गाने लिखती थी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में साए की तरह मौजूद रहती थी.
Advertisement
देखें हनीप्रीत की शादी की ये अनदेखी तस्वीरें, राम रहीम भी था मौजूद
  • 10/10
वह हर उस जगह जहां बाबा नजर आता था, मौजूद पाई गई.
Advertisement
Advertisement