scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आशु गुरुजी असल में निकला आसिफ खान, मां-बेटी से किया रेप

आशु गुरुजी असल में निकला आसिफ खान, मां-बेटी से किया रेप
  • 1/10
वो बाबा जिसने एक मां को बोला कि अपनी नाबालिग बेटी को लेकर आओ और फिर उसे मालिश करने के नाम पर उसके साथ रेप किया, अब उसकी जालसाजी की अन्य करतूतें सामने आ रही हैं. आशु भाई गुरुजी को तलाशते हुए जब आज तक की टीम उसके आश्रम पहुंची तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. (फोटो- Facebook/Ashu Bhai Guru Ji)
आशु गुरुजी असल में निकला आसिफ खान, मां-बेटी से किया रेप
  • 2/10
आपको बता दें कि एक महिला ने आरोप लगाया था कि बाबा ने दिल्ली के अपने आश्रम में उसके साथ कई सालों तक रेप किया. महिला के मुताबिक, बाबा के बेटे और दोस्तों ने भी उनके साथ यौन शोषण किया.
आशु गुरुजी असल में निकला आसिफ खान, मां-बेटी से किया रेप
  • 3/10
बाबा के आश्रम में जाने पर पता चला है कि ज्योतिषाचार्य का चोला ओढ़े इस बाबा का असली नाम है आसिफ खान. निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट में भी आशु भाई गुरुजी की फोटो के सामने उसका नाम आसिफ खान लिखा हुआ है. उसके बेटे की फोटो के सामने उसका नाम समर खान लिखा हुआ है.
Advertisement
आशु गुरुजी असल में निकला आसिफ खान, मां-बेटी से किया रेप
  • 4/10
आरोपों के मुताबिक, महिला की बेटी को पैरों में दर्द होता था, उसे ठीक करने के बहाने ज्योतिषाचार्य आशु भाई उस मासूम बच्ची को नग्न कर उसकी मालिश करता था.
आशु गुरुजी असल में निकला आसिफ खान, मां-बेटी से किया रेप
  • 5/10
एक दिन बाबा ने पीड़िता की बच्ची को एक दम सही करने का झांसा देकर उसे अपने रोहिणी के आश्रम में ले गया. जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया.
आशु गुरुजी असल में निकला आसिफ खान, मां-बेटी से किया रेप
  • 6/10
पड़ोसियों के मुताबिक, बाबा के आश्रम में न सिर्फ जन्म कुंडली और हाथों की रेखा देखकर भविष्य बताया जाता था बल्कि कई बार यहां तंत्र-मंत्र और अनुष्ठान भी होते थे. हालांकि, इलाके के लोग इस आश्रम में कभी नहीं गए, लेकिन यहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती थी.
आशु गुरुजी असल में निकला आसिफ खान, मां-बेटी से किया रेप
  • 7/10
बताया जाता है कि आशु भाई गुरुजी साल 1997 तक दिल्ली के वजीरपुर इलाके में जेजे कॉलोनी में रहता था. लेकिन वशीकरण और जादू-टोना को लेकर उसने सराय रोहिल्ला इलाके के पदम नगर में अपना आफिस खोला, लेकिन जब मोटी रकम लेने के बावजूद कई लोगों की मुश्किलें हल नहीं हुई तो वह वहां से धंधा समेट कर फरार हो गया. उसके बाद आशु भाई गुरुजी पीतम पूरा आया और यहां अपना आश्रम बनाया.
आशु गुरुजी असल में निकला आसिफ खान, मां-बेटी से किया रेप
  • 8/10
पुलिस ने सोमवार को कहा था कि एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक स्वयंभू बाबा ने दिल्ली के अपने आश्रम में उससे और उसकी बेटी से कथित रूप से बलात्कार किया.
आशु गुरुजी असल में निकला आसिफ खान, मां-बेटी से किया रेप
  • 9/10
महिला ने दावा किया कि आशु महाराज नाम के स्वयंभू बाबा, उसके दोस्तों और उसके बेटे ने 2008 से 2013 तक उससे बलात्कार किया.
Advertisement
आशु गुरुजी असल में निकला आसिफ खान, मां-बेटी से किया रेप
  • 10/10
पुलिस ने बताया था कि पिछले हफ्ते हौजखास पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच रविवार को अपराध शाखा के हवाले की गई. पुलिस महिला के आरोपों की जांच कर रही है.
Advertisement
Advertisement