scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वेटिकन सिटी में कैसे सेलिब्रेट हुआ क्रिसमस ईव, देखें Photos

वेटिकन सिटी में कैसे सेलिब्रेट हुआ क्रिसमस ईव, देखें Photos
  • 1/6
दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी में क्रिसमस सेलिब्रेशन बेहद खास होता है. सोमवार को क्रिसमस ईव पर चर्च सेंट पीटर्स बसिलिका में भी भारी संख्या में लोग जमा हुए. पोप फ्रांसिस ने St Peters Basilica में क्रिसमस ईव सेलिब्रेट किया और लोगों को संबोधित भी किया.
वेटिकन सिटी में कैसे सेलिब्रेट हुआ क्रिसमस ईव, देखें Photos
  • 2/6
इटली के 3.2 किलोमीटर बॉर्डर से घिरा वेटिकन सिटी कई मायनों में दुनिया का अनोखा देश माना जाता है. 100 एकड़ वाले इस देश का शासन रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप चलाते हैं. यूं तो ऐतिहासिक चर्च सेंट पीटर्स बसिलिका के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए लोग सालों भर आते हैं, लेकिन क्रिसमस पर यहां का माहौल बेहद अलग होता है.
वेटिकन सिटी में कैसे सेलिब्रेट हुआ क्रिसमस ईव, देखें Photos
  • 3/6
पोप फ्रांसिस ने इस मौके पर बेबी जीसस के एक स्टैट्यू को चूमकर क्रिसमस ईव सेलिब्रेट किया. उन्होंने बेबी जीसस के स्टैच्यू को अपने हाथों में भी उठाया.
Advertisement
वेटिकन सिटी में कैसे सेलिब्रेट हुआ क्रिसमस ईव, देखें Photos
  • 4/6
इस मौके पर पोप फ्रांसिस ने कहा कि मानवजाति लालची और अतिलोलुप हो गई है. दुनिया के 130 करोड़ कैथोलिक्स के नेता ने हजारों लोगों को संबोथित करते हुए उपभोक्तावाद पर प्रहार किया और लोगों से चीजें शेयर करने की अपील की.
वेटिकन सिटी में कैसे सेलिब्रेट हुआ क्रिसमस ईव, देखें Photos
  • 5/6
पोप फ्रांसिस ने कहा कि आज के वक्त में बहुत लोगों के लिए जिंदगी का मतलब धन और अधिक चीजें हासिल करना है. हालांकि, काफी लोग बिना रोटी के जिंदगी जीने पर मजबूर हैं.
वेटिकन सिटी में कैसे सेलिब्रेट हुआ क्रिसमस ईव, देखें Photos
  • 6/6
उन्होंने कहा कि जीसस क्राइस्ट ने नए तरह से जीना सिखाया है जिसके तहत हमें जमा करने के बजाए लोगों के साथ शेयर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को खुद से सवाल पूछने चाहिए कि क्या वाकई हमें इन वस्तुओं की जरूरत है? क्या हम इन गैरजरूरी चीजों के बिना अति साधारण जिंदगी नहीं जी सकते हैं?
Advertisement
Advertisement