scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा

श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 1/16
श्रीलंका सरकार के नौ मुस्लिम मंत्रियों और दो मुस्लिम प्रांतीय गवर्नरों को सोमवार को इस्तीफा देना पड़ा. ईस्टर रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद बौद्ध बहुल श्रीलंका सांप्रदायिक तनाव की आग में जल रहा है.

श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 2/16
मुस्लिम मंत्रियों के इस्तीफे के पीछे एक प्रभावशाली बौद्ध भिक्षु अतुरालिये रत्ना जिम्मेदार हैं. अतुरालिये रत्ना ने तीन मुस्लिम अधिकारियों पर श्रीलंका के होटलों और चर्चों में हुए हमले के आतंकियों से जुड़े होने का आरोप लगाया था और उनकी बर्खास्तगी की मांग करते हुए आमरण अनशन पर चले गए थे. हालांकि, रत्ना ने 8 मंत्रियों को निशाना नहीं बनाया था लेकिन तीनों अधिकारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सभी मुस्लिम मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया.
श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 3/16
शहरी विकास, जल आपूर्ति और पेयजल मंत्री रउफ हकीम ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, श्रीलंका में बढ़ रहे तनाव को कम करने के लिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से मुस्लिम आबादी भयभीत थी. सबसे बड़ी मुस्लिम पार्टी की अगुवाई करने वाले हकीम ने कहा, हम सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं ताकि हम इन आरोपों से मुक्त हो सके. अगर हममें से कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे सजा दी जाए. हमारे लोग खूनी संघर्ष को लेकर डरे हुए हैं.
Advertisement
श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 4/16
इस पूरे सियासी तूफान को श्रीलंकाई बौद्ध भिक्षु अतुरालिये रत्ना ने ही खड़ा किया है. श्रीलंका सरकार में रत्ना खुद एक सांसद हैं और राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना के सलाहकार भी हैं. अतुरालिये श्रीलंका की एक दक्षिणपंथी बौद्ध राष्ट्रवादी पार्टी जकीता हेला उरुमाया के संस्थापक सदस्य रहे हैं. यह पार्टी 2004 में बनी थी. उस समय इसका एजेंडा LTTE का जड़ से सफाया और धर्मांतरण को रोकना था. पहले चुनाव में थेरो की पार्टी के 225 सदस्यों की संसद में नौ सदस्य जीतकर पहुंचे थे.
श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 5/16
रत्ना थेरो को फायरब्रांड नेता माना जाता है. 2009 में एलटीटीई का सफाया हो गया. 2015 में जकीता हेला ने महिंदा राजपक्षे का साथ छोड़कर संयुक्त उम्मीदवार रहे मैत्रीपाला सिरिसेना का साथ दिया. खुद थेरो सिरिसेना की पार्टी यूनाइटेड नेशनल पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते.
श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 6/16
रतना थेरो पहले भी कई बार मुस्लिम और ईसाइयों के धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चला चुके हैं. ईस्टर पर हुए बम धमाकों में तीन मुस्लिम राजनेताओं के शामिल होने के आरोप को लेकर वो कैंडी की दलादा मालिगवा बौद्ध मठ में आमरण अनशन पर बैठ गए थे.
श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 7/16
दलादा मालिगवा बौद्धों का पवित्र मठ है जिसमें मान्यताओं के मुताबिक भगवान बुद्ध के दांत रखे हैं. उनके समर्थन में हजारों लोग कैंडी में जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे.
श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 8/16
रत्ना के समर्थन में कोलंबो कैथोलिक चर्च के प्रमुख भी वहां आए. इस अनशन के शुरू होने के बाद आस पास के इलाकों में मुस्लिम विरोधी हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं. इन नेताओं के इस्तीफे के बाद रत्ना ने अपना अनशन खत्म कर दिया.
श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 9/16
आमरण भूख हड़ताल पर बैठे थेरो के समर्थन में एक अन्य कट्टर बौद्ध भिक्षु गलगौड़ा आते गणसार भी था जिस पर लंबे समय तक मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप है.
Advertisement
श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 10/16
बुद्धिस्ट पावर फोर्स मूवमेंट की अगुवाई करने वाले गणसार ने रविवार को एक अल्टीमेटम जारी किया था. कोर्ट की अवमानना के दोष में उन्हें 6 साल जेल की सजा सुनाई गई थी लेकिन राष्ट्रपति ने उनकी सजा माफ कर दी. अल्टीमेटम जारी करते हुए बौद्ध भिक्षु ने कहा था, अगर सोमवार दोपहर तक तीन मुस्लिम राजनेताओं को सरकार से हटा नहीं दिया जाता तो फिर पूरे देश में 'सर्कस' होगा.
श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 11/16
पुलिस ने अपनी जांच में अभी तक तीनों मुस्लिम अधिकारियों के हमले से किसी भी तरह जुड़े होने के सबूत नहीं पाए हैं. अपनी भूख हड़ताल को शुरू करने से पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति को लिखे पत्र में थेरो ने तीन मुस्लिम राजनेताओं पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का अस्पष्ट आरोप लगाया था और इस्तीफे की मांग की थी ताकि जांच सही तरीके से की जा सके. बौद्ध भिक्षु ने मुस्लिम डॉक्टरों पर अस्पतालों में सिंहली लोगों की नस्ल के लोगों की संख्या घटाने के लिए 'एक व्यवस्थित योजना' को अंजाम देने का आरोप भी लगाया था.
श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 12/16
मुस्लिम मंत्रियों के इस्तीफे की देश भर में आलोचना हो रही है. वरिष्ठ राजनेताओं ने बौद्ध भिक्षु की मांग को सांप्रदायिक करार देते हुए चिंता भी जाहिर की.

वित्त मंत्री ने कहा, हमारे प्यारे देश के लिए यह एक शर्मनाक दिन है.


श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 13/16
तमिल गठबंधन के एक सांसद अब्राहम सुमंतिरन ने कहा कि नस्लवादियों के दबाव के आगे मुस्लिम मंत्रियों का झुक जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था. कल हम, आज तुम और कल कोई नया शिकार बनता रहेगा.
श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 14/16
बौद्ध राष्ट्रवाद में उभार देख रहे श्रीलंका में मुस्लिम मंत्रियों के इस्तीफे के बाद राजनीतिक स्थिरता खत्म होने की आशंका जताई जा रही थी. कोलंबो आधारित सेंटर फॉर पॉलिसी अल्टरनेटिव्स के कार्यकारी निदेशक पायोकियोसोती सरवनमुतु ने कहा, श्रीलंका में हावी बौद्धों को अब यह वीटो ताकत मिलती दिख रही है कि सरकार में कौन होगा और कौन नहीं.
श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 15/16
अप्रैल महीने में हुए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी. हमले के बाद से देश की 10 फीसदी मुस्लिम आबादी अविश्वास और हिंसा के साए में जीने को मजबूर हो गई है. पिछले महीने भीड़ ने मुस्लिमों की दुकानों और घरों को जला दिया था जिसके बाद सरकार ने कर्फ्यू लागू कर दिया था.
Advertisement
श्रीलंका का वो बौद्ध भिक्षु जिसने 9 मुस्लिम मंत्रियों का करवाया इस्तीफा
  • 16/16
बौद्ध-मुस्लिमों के बीच बढ़ता संघर्ष-
वर्तमान में श्रीलंका में करीब 2.2 करोड़ की आबादी है. देश की 70 फीसदी आबादी बौद्ध है जबकि 10 फीसदी आबादी मुस्लिम, 12 फीसदी हिंदू और 6 फीसदी ईसाई हैं. स्पष्ट बहुसंख्यक होने के बावजूद सिंहली बौद्ध राष्ट्रवादी लोगों के बीच यह डर पैदा कर रहे हैं कि देश में अल्पसंख्यकों, खासकर मुस्लिमों की आबादी और उनका प्रभाव बढ़ रहा है. श्रीलंकाई मुस्लिम भी अधिकांश तमिलभाषी हैं. एलटीटीई के समय 2009 तक सिंघली-तमिल टकराव चलता रहा. एलटीटीई के खात्मे के बाद यह बौद्ध और मुस्लिम टकराव में बदल गया. श्रीलंका में कई राष्ट्रवादी बौद्ध समूहों ने ईसाइयों पर भी धर्मांतरण के आरोप लगाए थे. इसके लिए उन्होंने सरकार से धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग भी की थी. श्रीलंका में हिंदू और बौद्धों के बीच सद्भाव है लेकिन मुस्लिमों और बौद्धों का टकराव बार-बार सामने आता रहता है.
Advertisement
Advertisement