दरअसल, यह 2013 की बात है जब सुषमा स्वराज लोकसभा में विपक्ष की नेता थीं. उस समय सदन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए शेर पढ़ा, 'हमें है उनसे वफा की उम्मीद, जो नहीं जानते वफा क्या है.' इसके बाद सुषमा स्वराज ने दो शेर पढ़कर मनमोहन सिंह को जवाब दिया. (Photo- Twitter)