scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

केयर करने वाली नर्स से स्टीफन हॉकिंग ने कर ली थी शादी

केयर करने वाली नर्स से स्टीफन हॉकिंग ने कर ली थी शादी
  • 1/8
वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 14 मार्च को निधन हो गया. वे साइंस की दुनिया के बड़े नाम रहे हैं और उन्हें आइंस्टीन के बाद महान वैज्ञानिकों में गिना जाता है. उन्होंने ब्रह्मांड के कई रहस्यों का खुलासा किया. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में कई पेचीदगियां रही हैं. उन्होंने दो बार शादी की, लेकिन दोनों बार तलाक हो गया. आइए जानते हैं और उनकी लाइफ से जुड़ी खास बातें...
केयर करने वाली नर्स से स्टीफन हॉकिंग ने कर ली थी शादी
  • 2/8
स्टीफन हॉकिंग ने पहली शादी जेने वाइल्ड से की थी. 30 सालों की शादी के बाद 1995 में उनका तलाक हो गया था. जेने ने 1997 में शादी कर ली, लेकिन पहले पति को सपोर्ट करना जारी रखा.
केयर करने वाली नर्स से स्टीफन हॉकिंग ने कर ली थी शादी
  • 3/8
स्टीफन ने तब नर्स और केयरगिवर एलेन मैसन से शादी की. लेकिन ब्रिटिश मीडिया ने बाद में आलोचकों के हवाले से छापा कि एलेन ने सिर्फ पैसों के लिए स्टीफन से शादी की है. स्टीफन के बच्चे ने भी पैसे से जुड़े कुछ आरोप लगाए. हालांकि, एलेन ने आरोपों को नकारा.
Advertisement
केयर करने वाली नर्स से स्टीफन हॉकिंग ने कर ली थी शादी
  • 4/8
बाद में 2006 में 11 साल की शादी के बाद नर्स एलेन से भी स्टीफन का तलाक हो गया. इस तलाक की वजह साफ नहीं रही, लेकिन ऐसी अफवाहें उड़ीं कि हॉकिंग मेसन को चीट कर रहे थे. हालांकि, स्टीफन की ओर से इन आरोपों को खारिज कर दिया गया.
केयर करने वाली नर्स से स्टीफन हॉकिंग ने कर ली थी शादी
  • 5/8
स्टीफन पिछले 55 साल से व्हीलचेयर पर थे, क्योंकि 1963 में मोटर न्यूरॉन बीमारी से ग्रसित पाए गए थे. तब 22 साल की उम्र में डॉक्टर ने कहा था कि वे 2 साल ही और जी सकते हैं. हालांकि, वे अगले 55 साल तक मौत को मात देते रहे.
केयर करने वाली नर्स से स्टीफन हॉकिंग ने कर ली थी शादी
  • 6/8
उनकी बीमारी इतनी घातक थी कि वे बोल भी नहीं पा रहे थे. बाद में उन्होंने वॉयस सिंथेसाइजर की मदद से बात करना शुरू किया. बीमारी के पकड़ में आने के ठीक 11 साल बाद उन्होंने ब्लैक होल्स को लेकर थ्योरी दिया जिसने काफी लोगों का ध्यान खींचा.
केयर करने वाली नर्स से स्टीफन हॉकिंग ने कर ली थी शादी
  • 7/8
उन्हें नाव चलाने और घुड़सवारी करने का शौक था, लेकिन मोटर न्यूरॉन बीमारी की वजह से वे कुछ भी कर पाने में असमर्थ हो गए. उनके शरीर का ज्यादातर हिस्सा लकवा की चपेट में आ गया.
केयर करने वाली नर्स से स्टीफन हॉकिंग ने कर ली थी शादी
  • 8/8
रिपोर्ट के मुताबिक, मोटर न्यूरॉन बीमारी की वजह से दिमाग और तंत्रिका पर असर पड़ता है. शरीर में कमजोरी होती है और बढ़ती चली जाती है. मोटर न्यूरॉन जानलेवा होती है और मरीज कुछ ही साल जी पाता है. लेकिन कुछ लोग इसके अपवाद होते हैं. इस बीमारी का कोई इलाज मौजूद नहीं है.
Advertisement
Advertisement