scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सांप छटपटाता रहा, बाज उसे फाड़कर खाता रहा, वीडियो वायरल

सांप छटपटाता रहा, बाज उसे फाड़कर खाता रहा, वीडियो वायरल
  • 1/5
बहुत लोगों को सांप पसंद नहीं होगा लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाज सांप को ऐसे फाड़कर खा रहा कि वीडियो देखकर सांप से हमदर्दी हो जाए.
सांप छटपटाता रहा, बाज उसे फाड़कर खाता रहा, वीडियो वायरल
  • 2/5
वीडियो दक्षिण अफ्रीका का है, इसे एक सैलानी कैमरे में उस समय कैद किया जब क्रूगर नेशनल पार्क में अपनी यात्रा के दौरान उसके सामने एक बाज सांप के ऊपर हमला बोलता है.
सांप छटपटाता रहा, बाज उसे फाड़कर खाता रहा, वीडियो वायरल
  • 3/5
सांप भागने की कोशिश करता है लेकिन बाज की जिद के आगे वो बेबस नजर आता है. धीरे-धीरे सांप पूरी तरह बाज की गिरफ्त में आ जाता है.
Advertisement
सांप छटपटाता रहा, बाज उसे फाड़कर खाता रहा, वीडियो वायरल
  • 4/5
इसके बाद बाज ने सांप के पिछले भाग को नोच नोच कर खाना शुरू कर दिया.  सांप बुरी तरह छटपटा रहा था लेकिन बाज उसे पूरी तरह से अपने चंगुल में फंसा रखा था.
सांप छटपटाता रहा, बाज उसे फाड़कर खाता रहा, वीडियो वायरल
  • 5/5
इस पूरे नज़ारे को कैमरे में कैद करने वाले ग्रीम मिचले ने बताया कि  शायद बाज ने सांप को अच्छी तरह से नीचे गिरा दिया था और उसकी पीठ को तोड़ दिया था, जिससे सांप की हरकतें सीमित हो गईं.
देखें वीडियो..


Advertisement
Advertisement