भैंसे के मालिक ने बताया कि भीम की डाइट अगर कोई सुन ले तो उसे शायद ही विश्वास होगा. ये रोजाना करीब एक किलो घी, करीब आधा किलो मक्खन, शहद, दूध और काजू-बादाम सब कुछ खाता है. इसके भारी-भरकम खान-पान पर करीब सवा लाख का खर्च आता है. इसके अलावा एक किलोग्राम के सरसों के तेल से इसकी मालिश भी की जाती है.