scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

15 करोड़ का भैंसा, पीता है 1 क‍िलो घी, खाता है बादाम

15 करोड़ का भैंसा, पीता है 1 क‍िलो घी, खाता है बादाम
  • 1/6
आपको सुनकर अजीब लग सकता है लेकिन राजस्थान के पुष्कर में लगे दुनिया के सबसे बड़े पशु मेले में इस बार एक भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस भैंसे का नाम भीम है.
15 करोड़ का भैंसा, पीता है 1 क‍िलो घी, खाता है बादाम
  • 2/6
जानकारी के मुताबिक, इस भैंसे की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई गई है. इसकी वजह है कि 6 साल में ही इस भैंसे ने अच्छा कद हासिल कर लिया है.
15 करोड़ का भैंसा, पीता है 1 क‍िलो घी, खाता है बादाम
  • 3/6
इसके मालिक जवाहर जहांगीर ने बताया कि मुर्रा नस्ल के इस भैंसे का वजन करीब 1300 किलोग्राम है. इसके खाने-पीने और देखभाल में हर महीने करीब सवा लाख रुपये का खर्च आता है.

Advertisement
15 करोड़ का भैंसा, पीता है 1 क‍िलो घी, खाता है बादाम
  • 4/6
भैंसे के मालिक ने बताया कि भीम की डाइट अगर कोई सुन ले तो उसे शायद ही विश्वास होगा. ये रोजाना करीब एक किलो घी, करीब आधा किलो मक्खन, शहद, दूध और काजू-बादाम सब कुछ खाता है. इसके भारी-भरकम खान-पान पर करीब सवा लाख का खर्च आता है. इसके अलावा एक किलोग्राम के सरसों के तेल से इसकी मालिश भी की जाती है.
15 करोड़ का भैंसा, पीता है 1 क‍िलो घी, खाता है बादाम
  • 5/6
उन्होंने बताया कि इसकी देखभाल के लिए 4 लोगों को लगाया गया है. भीम की उम्र 6 साल है और इस उम्र में ही इस भैंसे ने अपने हम उम्र दूसरे भैंसों से काफी बड़ी कद-काठी प्राप्त की है. इस भैंसे की ऊंचाई करीब 6 फीट और लंबाई 14 फीट है.
15 करोड़ का भैंसा, पीता है 1 क‍िलो घी, खाता है बादाम
  • 6/6
दरअसल, इस भैंसे का इस्तेमाल, भैंस के गर्भधारण के ल‍िए क‍िया जाता है ज‍िससे क‍ि ज्यादा दूध देने वाली भैंस पैदा हों. इसल‍िए इस भैंसे की कीमत 15 करोड़ रुपये लगाई गई है.
Advertisement
Advertisement