scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्या केतली उठा मोदी ने जिनपिंग को बताई चाय बेचने की कहानी?

क्या केतली उठा मोदी ने जिनपिंग को बताई चाय बेचने की कहानी?
  • 1/10
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय चीन दौरे के अंतिम दिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ईस्ट लेक पर घूमते हुए बातचीत की. दोनों नेताओं ने नौका विहार भी किया. इस दौरान एक दिलचस्प चीज दिखी, मोदी और जिनपिंग को एक साथ चाय परोसी गई. दोनों नेताओं ने खड़े होकर चाय पी और फिर मोदी ने अपने हाथ में केतली उठा ली. इस वक्त का वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि मोदी ने जिनपिंग को ये समझाने की कोशिश की कि भारत में केतली से कैसे कप में चाय निकालकर बेची जाती है.
क्या केतली उठा मोदी ने जिनपिंग को बताई चाय बेचने की कहानी?
  • 2/10
मोदी के इस दौरे में चाय परोसे जाने का कूटनीतिक मतलब निकाला जा रहा है. जानकार मानते हैं कि इससे एक अच्छा मैसेज सामने आ रहा है. चाय दोनों देशों के संबंधों में आई गर्माहट को भी बयां करता है.
क्या केतली उठा मोदी ने जिनपिंग को बताई चाय बेचने की कहानी?
  • 3/10
आपको बता दें कि चीन में दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने एक-दूसरे के साथ बैठकर लंबी बातचीत की है. इसके बाद विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी.
Advertisement
क्या केतली उठा मोदी ने जिनपिंग को बताई चाय बेचने की कहानी?
  • 4/10
विदेश सचिव ने बताया, 'पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच चार दौर की बातचीत हुई है. ये बातचीत सकारात्मक रही और इससे दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे.' उन्होंने कहा कि भारत-चीन शांतिपूर्ण रिश्तों पर जोर देंगे.
क्या केतली उठा मोदी ने जिनपिंग को बताई चाय बेचने की कहानी?
  • 5/10
प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग ने आतंकवाद को लेकर भी बातचीत की. दोनों नेताओं ने आतंकवाद को एक बड़ा खतरा मानते हुए इसके खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता जताई. विदेश सचिव ने बताया कि आतंकवाद के मुद्दे पर एक सामान्य स्तर की बातचीत हुई है, जिसमें आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करने पर दोनों देश सहमत दिखे, लेकिन किसी भी खास मुद्दे पर बात नहीं हुई.
क्या केतली उठा मोदी ने जिनपिंग को बताई चाय बेचने की कहानी?
  • 6/10
देश के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद नरेंद्र मोदी चौथी बार चीन के दौरे पर गए. इस बार उनका दौरा कई मायनों में खास रहा.
क्या केतली उठा मोदी ने जिनपिंग को बताई चाय बेचने की कहानी?
  • 7/10
पीएम मोदी के इस दौरे को यादगार बनाने के लिए चीन ने भी पूरी कोशिश की है. शुक्रवार को जब शी जिनपिंग पहली बार पीएम मोदी से मिले तो वहां के मशहूर हुबई म्यूजियम में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति के साथ उनका स्वागत किया गया.
क्या केतली उठा मोदी ने जिनपिंग को बताई चाय बेचने की कहानी?
  • 8/10
जब पीएम मोदी वुहान में एक इवेंट में पहुंचे तो वहां का नजारा बेहद अलग था. पीएम मोदी के सामने कुछ कलाकारों ने 1982 में आई बॉलीवुड फिल्म 'ये वादा रहा' के गाने की धुन बजाकर उनका स्वागत किया. इस गाने के बोल हैं 'तू...तू है वही...दिल ने जिसे अपना कहा...'
क्या केतली उठा मोदी ने जिनपिंग को बताई चाय बेचने की कहानी?
  • 9/10
धुन सुनकर पीएम मोदी काफी खुश दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने ताली बजाकर कलाकारों की प्रशंसा भी की. इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी उनके साथ मौजूद रहे.
Advertisement
क्या केतली उठा मोदी ने जिनपिंग को बताई चाय बेचने की कहानी?
  • 10/10
पीएम मोदी का चीन में इस तरह इस्तकबाल होना काफी अहम माना जा रहा है. यहां तक कि फिल्म ये वादा रहा के अभिनेता ऋषि कपूर ने भी इस पर खुशी जाहिर की है.
Advertisement
Advertisement