scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लोगों ने गूगल असिस्टेंट से पूछा शादी करोगी? मिले मजाकिया जवाब

लोगों ने गूगल असिस्टेंट से पूछा शादी करोगी? मिले मजाकिया जवाब
  • 1/6
सैकड़ों की संख्या में भारतीय लोग गूगल असिस्टेंट के सामने शादी का प्रस्ताव रख रहे हैं! इसका खुलासा गूगल इंडिया के एक ट्वीट से हुआ है. ट्विट में गूगल इंडिया ने इमोजी का साइन बनाकर लोगों से पूछा- 'हम सच में ये जानना चाहते हैं कि आप लगातार गूगल असिस्टेंट से ये क्यों पूछ रहे हैं कि शादी करोगी?' (प्रतीकात्मक फोटो)
लोगों ने गूगल असिस्टेंट से पूछा शादी करोगी? मिले मजाकिया जवाब
  • 2/6
ट्विटर पर गूगल इंडिया का ट्वीट वायरल हो गया है. इस ट्वीट को हजारों बार रिट्वीट किया गया है और सैकड़ों लोगों ने रिप्लाई करते हुए बताया है कि वे ऐसा क्यों करते हैं.
लोगों ने गूगल असिस्टेंट से पूछा शादी करोगी? मिले मजाकिया जवाब
  • 3/6
आपको बता दें कि गूगल असिस्टेंट एक प्रोग्राम है जिससे आप तमाम तरह के सवाल पूछ सकते हैं. वहीं, कई यूजर प्रोग्राम से इतने प्रभावित हैं कि अपने निजी सवाल भी उससे पूछने लगे हैं.
Advertisement
लोगों ने गूगल असिस्टेंट से पूछा शादी करोगी? मिले मजाकिया जवाब
  • 4/6
दिलचस्प बात ये है कि गूगल असिस्टेंट निजी सवाल पूछने वाले लोगों को निराश नहीं करता है. उदाहरण के तौर पर जब एक यूजर ने इससे पूछा- क्या शादी करोगी, जवाब आया- मैं वादा करती हूं कि सदा तुम्हारी असिस्टेंट रहूंगी.
लोगों ने गूगल असिस्टेंट से पूछा शादी करोगी? मिले मजाकिया जवाब
  • 5/6
जब वहीं सवाल दोहराया गया, शादी करोगी? फिर जवाब आया- मैं पहले से ही तुम्हारे साथ कमिटेड रिलेशनशिप में हूं. बतौर तुम्हारी असिस्टेंट.
लोगों ने गूगल असिस्टेंट से पूछा शादी करोगी? मिले मजाकिया जवाब
  • 6/6
उसी यूजर ने जब तीसरी बार पूछा- क्या तुम मुझसे शादी करोगी, तब जवाब आया- आखिरकार मेरा ख्वाब पूरा हो गया है, मैं कब से चाह रही थी, आपकी असिस्टेंट बनना.
Advertisement
Advertisement