scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PM मोदी को धमकी देने वाली PAK सिंगर के बुरे दिन, हो सकती है जेल

PM मोदी को धमकी देने वाली PAK सिंगर के बुरे दिन, हो सकती है जेल
  • 1/5
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर पीएम मोदी को धमकी देने वाली पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा के बुरे दिन शुरू हो गए हैं और उनके जेल जाने की नौबत आ गई है. लाहौर में अपने ब्यूटी सैलून में विदेशी जानवरों को पालतू जानवरों के रूप में रखने पर इस पाकिस्तानी पॉप स्टार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है.
PM मोदी को धमकी देने वाली PAK सिंगर के बुरे दिन, हो सकती है जेल
  • 2/5
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वन्यजीव संरक्षण और उद्यान विभाग ने रबी पीरजादा के ब्यूटी सैलून पर विदेशी जानवरों को रखने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है. विभाग ने वन्यजीव अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए लाहौर की एक स्थानीय अदालत में रबी पीरज़ादा के खिलाफ चालान भी पेश किया है. हालांकि रबी पीरजादा ने इस बात से इंकार किया है कि उन्हें कोई नोटिस मिला है.
PM मोदी को धमकी देने वाली PAK सिंगर के बुरे दिन, हो सकती है जेल
  • 3/5
बता दें कि भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले से बौखलाकर रबी पीरजादा ने अजगर समेत कई सांपों के साथ वीडियो बनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को धमकी दी थी और कहा था कि 'मैं, एक कश्मीरी महिला, भारत के लिए अपने सांपों के साथ तैयार हूं' ये उपहार वास्तव में मोदी के लिए हैं.'
Advertisement
PM मोदी को धमकी देने वाली PAK सिंगर के बुरे दिन, हो सकती है जेल
  • 4/5
जो वीडियो रबी पीरजादा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था उसमें वो अजगर और मगरमच्छ के साथ नजर आ रही थीं. वो कह रही थीं- 'मैं, कश्मीरी लड़की अपने सांपों के साथ बिल्कुल तैयार है. ये सारे नरेंद्र मोदी के लिए हैं. तुम कश्मीरियों को तंग कर रहे हो न, तो अब नरक में मरने को तैयार हो जाओ. मेरे सभी दोस्त शांति चाहते हैं.'
PM मोदी को धमकी देने वाली PAK सिंगर के बुरे दिन, हो सकती है जेल
  • 5/5
रबी पाकिस्तान की पॉप सिंगर हैं और कई टेलीविजन शो को भी होस्ट कर चुकी हैं. रबी का नाम साल 2017 में लाइमलाइट में आया था जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री और सलमान का विरोध किया था.  रबी बीते दिनों कश्मीर विवाद पर एक गाना गाने की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement