जो वीडियो रबी पीरजादा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था उसमें वो अजगर और मगरमच्छ के साथ नजर आ रही थीं. वो कह रही थीं- 'मैं, कश्मीरी लड़की अपने सांपों के साथ बिल्कुल तैयार है. ये सारे नरेंद्र मोदी के लिए हैं. तुम कश्मीरियों को तंग कर रहे हो न, तो अब नरक में मरने को तैयार हो जाओ. मेरे सभी दोस्त शांति चाहते हैं.'