इंदौर की एक अवैध लेबोरेटरी से 9 किलो घातक केमिकल (फेंटानिल) बरामद किया गया है. इस केमिकल में 40 से 50 लाख लोगों को जान लेने की क्षमता थी. कार्रवाई में 'अमेरिका से नफरत करने वाले' एक पीएचडी स्कॉलर को गिरफ्तार किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटीलेंज ने डीआरडीओ के साइंटिस्ट्स के साथ मिलकर करीब एक हफ्ते तक ऑपरेशन चलाया. इसके बाद घातक केमिकल और अवैध लेबोरेटरी का पर्दाफाश हुआ. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
Synthetic Opioid, Fentanyl काफी घातक माना जाता है. अवैध लेबोरेटरी को एक पीएचडी स्कॉलर और स्थानीय बिजनेसमैन चलाता था. मामले में मेक्सिको के एक नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
भारत में फेंटानिल केमिकल पहली बार पकड़ में आया है. इसको लेकर अब दिल्ली की एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
फेंटानिल हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली होता है, सूंघने से भी मौत हो सकती है. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
खुलासे से कई साइंटिस्ट भी हैरान हो गए हैं, क्योंकि इस केमिकल को तैयार करने के लिए काफी ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है. इसका इस्तेमाल मेडिकेशन में भी होता है. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
लेकिन सिर्फ 2mg के डोज से किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती है. जब्त किए गए केमिकल की कीमत करीब 110 करोड़ रुपए बताई जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)