मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दुनियाभर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मानुषी ने कहा कि वो सर्जन बनना चाहती हैं.
जब उनसे पूछा गया कि वो कौन सी सर्जन बनेंगी तो उन्होंने कहा कि वो दिल की सर्जन बनना चाहती हैं.
मानुषी ने इस मौके पर कई सवालों के जवाब दिए.
मानुषी से पूछा गया कि उन्हें कब टेंशन होती है? मानुषी ने बताया - मुझे सिर्फ सुबह उठाने में टेंशन होती है. ये मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. बाकी चीजें मैं एन्जॉय करती हूं.
उन्होंने बताया, 'मुझे मेडिकल कॉलेज के दौरान सुबह 4.30 बजे उठना पड़ता था. क्योंकि पढ़ाई के दौरान मिस वर्ल्ड की तैयारी के लिए सुबह ही वक्त मिलता था. मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन के दौरान भी सुबह ही उठना पड़ता था.
जब उनसे सवाल पूछा गया कि आपके लिए एक परफेक्ट मैन की क्या परिभाषा है. जवाब में मानुषी ने दो खूबियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, उस शख्स में अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर और इंटेलिजेंट दिमाग होना चाहिए.
प्रोग्राम में मानुषी ने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज था कि वह कैसे एमबीबीएस के साथ मिस वर्ल्ड की तैयारी करूं.
उन्होंने कहा कि अगर मैं मरीज के सामने मिस वर्ल्ड का ताज लेकर जाऊंगी तो उन्हें खुशी होगी कि मैंने बॉलीवुड ना जाकर डॉक्टरी को अपनाया है. उन्होंने कहा कि मैं हार्ट सर्जन बनना चाहती हूं.
Manushi Chhillar/Facebook