लक्जमबर्ग के मोबिलिटी और पब्लिक वर्क्स मिनिस्टर फ्रांकोइस बौश ने इसे वक्त की जरूरत बताया है. वहीं, सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि 2020 एक लीप ईयर है. देश में कंसर्ट और सेलिब्रेशन शुरू हो रहे हैं, इसीलिए 29 फरवरी से ही इसे लागू करने का फैसला लिया गया.